केंद्रीय गृह मंत्री इस जगह करेंगे रैली को संबोधन…उससे पूर्व पुलिस ने यह उठाए कड़े कदम, यह रही असल वजह

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर (चंडीगढ़)।  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पंजाब के गुरदासपुर की दाना मंडी में रैली होने जा रही हैं। इसके मद्देनजर  सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।


अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लुधियाना और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी संगरूर में रैली है। इसलिए पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। शनिवार को गुरदासपुर के प्रमुख ने रैली स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात रहेंगी।


इस कारण उठाया यह बड़ा कदम


दरअसल, बंदी सिखों की तुरंत रिहाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मुद्दे पर कौमी इंसाफ मोर्चा ने गृह मंत्री की रैली में दाखिल होकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कई दिनों से इसे लेकर पोस्टर बांटे जा रहे हैं।


इन्हें लिया गया हिरासत में


बठिंडा में शनिवार सुबह ही मोर्चा के नेता व संयुक्त अकाली दल के अध्यक्ष भाई गुरदीप सिंह बठिंडा को उनके निवास स्थान से हिरासत में कर लिया गया। उनके बेटे यादविंदर सिंह ने बताया मोहाली में इंसाफ मोर्चा लंबे समय से प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन केंद्र और पंजाब सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही।

100% LikesVS
0% Dislikes