वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा बयान देते कहा है कि उस समय वह भी अपराधियों में (पूर्व आतंकी चौड़ा) को जेल से निकालने तथा फांसी की सजा माफ करने की कहते थे। इसी वजह से आज आरोपी जौड़ा बाहर घूम रहा था।
बता दें कि मई 2010 में अमृतसर पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास एक मारुति कार से 2 किलो RDX मिला था। यह RDX नारायण सिंह चौड़ा का था। इसी मामले में चौड़ा वांटेड था। उसे 2010 में ही गिरफ्तार भी किया गया। अब उसी ने सुखबीर बादल को भी गोली मारने की कोशिश की है।
केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू के बयान की 5 बड़ी बातें…
1. भगवान के घर में थे सुखबीर, इसलिए जान बची
बिट्टू ने अपने बयान में कहा है कि सुखबीर सिंह बादल की जान जो बची है, वह इसलिए बची है क्योंकि वह भगवान के घर में थे। उस अकाल पुरख ने उनकी रक्षा की। इन अकालियों से मैं हमेशा कहता था कि चाहे मेरे दादा जी के कातिल हों या कोई और हों, ये किसी के सगे नहीं हैं। एक दिन ये किसी को भी डंसेंगे।
2. टनल से भगाकर दादा के कातिलों को ले गया चौड़ा
यह वही नारायण सिंह चौड़ा है, जिसने मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह के कातिलों को जेल से भगाया था। जब दुनिया की सबसे बड़ी टनल (सुरंग) बनी बुड़ैल जेल चंडीगढ़ में, उस टनल के रास्ते से सभी आरोपियों को भगाने वाला यह नारायण सिंह चौड़ा ही था।
सारी टनल इसने बनवाई। फिर दीवार के सहारे गाड़ी लगाकर सभी आरोपियों को यह चौड़ा ही भगाकर ले गया। बाद में सभी अलग-अलग पकड़े भी गए।
3. मुझे मारने के लिए बारूद भरकर घूम रहा था चौड़ा
जब मैं साल 2009 में आनंदपुर साहिब से सांसद था, तब उस समय के रोपड़ के SSP रणबीर सिंह ने मुझे फोन कर कहा था कि आप 3 दिन तक घर से बाहर मत निकलिए। घर में ही रहिए। क्योंकि, यह नारायण सिंह चौड़ा अपनी एंबेसेडर कार में बारूद भरकर घूम रहा है।
वह आपके कॉन्वॉय में घुसकर आपको मारना चाहता है। तब मैंने 3 दिन अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए और घर में ही दिन निकाले। इसके बाद चौड़ा पकड़ा गया।
4. अमित शाह भी करते थे तरफदारी
मैं आज कहना चाहता हूं अकाली दल से, अब चाहे जो हो, मैं उस मामले में पड़ना नहीं चाहता। तब अमित शाह जी (केंद्रीय गृहमंत्री) भी कहते थे यहां से कि उन्हें (नारायण सिंह चौड़ा) बाहर निकालो, उनकी फांसी की सजा माफ करो। यह बाहर निकला हुआ है नारायण सिंह चौड़ा।
5. पुलिस पकड़ती है, लेकिन कोर्ट सजा नहीं देती
मैं पंजाब पुलिस को मुबारकबाद देना चाहता हूं। पुलिस सबकुछ करती है, लेकिन जब वे पकड़ते हैं आरोपी को तो कोर्ट उन्हें सजा नहीं देती। इन्हें प्रोटेक्शन मिलने लगती है बाहर से। कनाडा और अमेरिका से बड़े-बड़े वकील आकर खड़े हो जाते हैं। इसलिए मैं इसकी निंदा करता हूं।