शम्मी शर्मा. विकास कौड़ा/चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीसरी सूची जारी कर दी। यह सूची काफी कमाल की बताई जा रही है। ईमानदार, बेबाक चेहरों को अवसर दिया गया। इससे पूर्व कैप्टन के 27 प्रत्याशी मैदान पर उतर चुके है। शेष तीन प्रत्याशियों की सूची कभी भी जारी की जा सकती है।
भाजपा के साथ सहयोगी दल में लोक कांग्रेस, शिअद संयुक्त (ढींढसा) ग्रुप चुनाव मैदान में उतारा है। इस बात के कयास भी लगाए जा रहे है कि भाजपा अपने सहयोगी दल के बल पर पंजाब विधानसभा चुनाव में कुछ अलग करने जा रही है।
बठिंडा ग्रामीण आरक्षित सीट पर दिवंगत विधायक मक्खन सिंह की पत्नी माया देवी, पट्टी से एडवोकेट जसकरण सिंह संधू, आदमपुर आरक्षित सीट से जगदीष कुमार जस्सल, मलौट आरक्षित सीट से करणवीर सिंह इंदौरा, कोटकपुरा से दरगेश कुमार राय, मानसा से जीवन दास बावा, नकौदर से शम्मी कुमार कल्याण को टिकट दी गई।