कैप्टन ने कोविड़-19 पर लिया सख्त फैसला- बैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को भेजा जाएगा तत्काल छुट्टी

फोटो कैप्शन- पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कोविड़-19 पर वर्चुयल बैठक करते।

15 सितंबर तक जारी की डैडलाईन, हर किसी को मानना होगा रुल

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्ती से ऐलान करते कहा कि जिन सरकारी कर्मचारियों को कोविड़-19 की वैक्सीन नहीं लगी है , उन्हें तुरंत छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 15 सितंबर तक हर कर्मचारी को वैक्सीनेशन लगाने का अपना सुझाव दिया। सीएम ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए एक इस प्रकार का कठोर कदम लिया। फिलहाल, सरकार के इस फैसले का हर किसी ने स्वागत किया तथा उनके द्वारा दिए आदेश को मानने की प्रतिक्रिया जाहिर की। 

 दरअसल, पंजाब में कुछ समय से कोरोना को लेकर काफी सुधार हो रहा था। जबकि कुछ दिन पहले फिर से कोरोना के कुछ केस सामने आने पर, सीएम ने इस पर सख्ती से फैसला लेने का विचार किया। शुक्रवार देर सायं सीएम ने वर्चयुल बैठक करते अधिकारियों को इस प्रकार के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों तथा नान-टीचिंग स्टाफ को वैक्सीनेशन लिए चार हफ्ते हो चुके है। वे लोग अपनी-अपनी डयुटी ज्वाइन कर सकते है। 

आगनवाड़ी स्कूल खोलने की सीएम ने अनुमति दे दी। इस बार फुल स्टाफ तथा बच्चों को पढ़ाई करने के लिए अवसर दिया गया। पूरे देश में पंजाब ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने आंगनवाड़ी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी। सरकार ने कोरोना के प्रति नियमों की पालना करने के लिए कड़े निर्देंश जारी किए है।

पंजाब पुलिस निदेशक दिनकर गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग को आपस में तालमेल बनाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि कोरोना की लहर धीमी पड़ने से लोगों ने मास्क डालना बंद कर दिया। आपस में दोनों विभाग सहमित बनाए कि अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  

50% LikesVS
50% Dislikes