कैप्टन V/S भाजपा गठबंधन-अमृतसर पश्चिम विधानसभा हलका में पीएलसी टिकट दावेदार भगत की मजबूत स्थिति……..सवाल….क्या भाजपा अपनी प्रबल जीत सुनिश्चित करने के लिए क्या लेती है बड़ा फैसला

अतीत में भाजपा के दो बार प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुए……देखना होगा, इस बार भाजपा का गणित किस दिशा में लेता है मोड

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

पंजाब विधानसभा चुनाव की मत तथा मतगणना की तारीखें तय हो चुकी है। जबकि, भाजपा अपने गठबंधन में टिकट आवंटित करने में सबसे पीछे चल रहा है। शायद, इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि बहुकोणीय मुकाबले को लेकर किस-किस प्रत्याशी पर दांव खेला जा सकता है। खबर पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से पक्की मिल रही है कि इस बार टिकट उस प्रत्याशी को मिलने वाली है, जो टिकट लेकर जीत सुनिश्चित करने में सक्षम हों।

पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में सभी सीट पर भाजपा गठबंधन के साथ जीत सुनिश्चित करने का दावा भी किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है भाजपा अपने कोटे से कई टिकट प्रबल दावेदारों का दावा करने वालों की टिकट काट सकती है। उस हिस्से कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस के प्रत्याशियों को टिकट मिल सकती है। इस प्रकार से सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी से भी कई चेहरों को विधानसभा चुनाव लड़ने का अवसर मिल सकता है। 

एसएनई न्यूज़ ने अमृतसर के पश्चिमी विधानसभा हलका का सर्वे करने के उपरांत भाजपा के पार्टी विश्वसनीय सूत्रों से बात की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इस बार भाजपा शहरी सीट पर भी अपने गठबंधन के मजबूत टिकट दावेदार को अवसर देने के पूरे पूरे मूड में है। संकेत इस बात का मिलना शुरू हो चुका है कि इस हलका में भाजपा अपने दावेदारों की बजाय कैप्टन की पार्टी के मजबूत दावेदार एडवोकेट राजीव भगत पर अपना दाव खेल सकती है। 

अटकलों का बाजार गर्म है कि पार्टी अपने दावेदारों को संदेश भी देने जा रही है कि सीट किसी भी को मिले, साथ साथ सभी ने चलना है तथा प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा-पूरा दम लगा देना है। फिलहाल, पार्टी ने इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक रूप से बयान नहीं दिया है। लेकिन संकेत, इस बात के जरूर मिलने शुरु हो गए कि टिकट में इस स्थान से पंजाब लोक कांग्रेस के दावेदार राजीव भगत बाजी मार सकते है। फिलहाल, प्रबल दावेदारी राजीव भगत ने इस बात को इंकार करते कहा कि अभी उन्हें हाईकमान से कोई संदेश तो नहीं आया। हां, लेकिन अगर टिकट उन्हें मिल जाती है तो अवश्य जीत को सुनिश्चित करने में किसी प्रकार से अवसर हाथ से नहीं जाने दिया जाएगा। 

इससे पहले भाजपा की तरफ से राकेश गिल समेत चार अन्य भाजपा के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रबल दावेदारी ठोक रखी है। इसमें पार्टी की तरफ राकेश गिल का नाम हाईकमान के समक्ष मजबूत था। जबकि, हाईकमान तथा गठबंधन की संयुक्त कमेटी में फैसला लिया गया कि इस बार टिकट, उसको दी जाए जो कि जीत सुनिश्चित करने का प्रबलदार हों। उस सूची राजीव भगत का नाम प्रथम स्थान चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि इस सीट पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी भगत का नाम आगे बढ़ाया है तथा भाजपा के समक्ष कहा कि इस बार उनके प्रत्याशी अगर टिकट मिल जाती है तो दावे के साथ कह सकता हूं कि राजीव भगत सीट जीत पाने में पूर्ण रूप से सफल हो सकते है। इसका बड़ा कारण राजीव भगत पढ़े लिखे तथा राजनीति में हर वर्ग के लोगों के साथ अच्छा रसूख रखते है। बचपन से ही समाज सेवा तथा लोगों के लिए सराहनीय कार्य करने का उन्होंने हमेशा ही बढ़िया परिचय दिया।

खबर, इस प्रकार की भी सामने आ रही है कि भगत की टिकट मिलने के संकेत से पश्चिम विधानसभा हलका के लोग तथा नेता भी उनके साथ चल रहे है। राकेश गिल का भी इस विधानसभा हलका में अच्छा वर्चस्व है। किंतु कांग्रेस के बड़े नेता डॉक्टर राज कुमार यहां से दो बार जीत चुके है। दो बार भाजपा की यहां पर करारी शिकस्त हुई। विधानसभा हलका आरक्षित है। यहां पर एससी वर्ग के मत अधिक संख्या में है। इसलिए पार्टी ने इस बार सोच लिया है कि यहां पर किसी शिक्षित प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा जा सके। इसलिए भाजपा गठबंधन के लिए राजीव भगत को टिकट देना ही उसकी सोच बन चुकी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes