कॉरिडोर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले खुल सकता……प्रधानमंत्री ने पंजाब भाजपा नेताओं की मुलाकात दौरान दिए संकेत

फोटो कैप्शन---दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते पंजाब भाजपा के सीनियर नेतागण।

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

भारत-पाक के बीच बंद पड़ा करतारपुर कॉरिडोर आगामी 19 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले खुल सकता है। इसका संकेत पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद भाजपा महासचिव तरूण चुघ ने दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब से गए भाजपा नेताओं ने उनके आगे यह मुद्दा उठाया है। जिस पर पीएम ने गौर करने का भरोसा दिया है। पीएम के बाद भाजपा नेताओं की शाम को राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा और कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी।

करतारपुर कॉरिडोर कोरोना की वजह से पिछले साल से बंद है। इसको लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी और विरोधी अकाली दल भी मुद्दा उठाते रहे हैं। भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने भी इसकी पुष्टि की कि संगत खुले तौर पर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सके, इसलिए यह मांग उठाई गई है।

किसान आंदोलन के मुद्दे पर हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि वे चाहते थे कि किसानों की बात भी लेकर जाएं। इस बारे में किसान नेताओं को बताया था कि वे पीएम से मिलने जा रहे हैं। अगर वे अपनी कोई बात रखना चाहते हैं तो बता दें। इस पर किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें 2-3 दिन का समय चाहिए।

ग्रेवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस आंदोलन को 2024 तक खींचना चाहते हैं ताकि पीएम मोदी की छवि खराब कर सकें। केंद्र सरकार इसके हल के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मीटिंग में पंजाब से प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, कार्यकारिणी मेंबर हरजीत ग्रेवाल, आरपी सिंह शामिल होंगे।

पहली बार सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

भाजपा के लिए पंजाब चुनाव इस बार अहम हैं। भाजपा अभी तक अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती थी। किसान आंदोलन की वजह से अकाली दल ने गठबंधन तोड़ लिया। अब भाजपा पंजाब में 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

50% LikesVS
50% Dislikes