क्या कैप्टन की या सकती है कुर्सी, कांग्रेस का बड़ा अंतर्कलह, 79 विधायक कैप्टन के खिलाफ

पंजाब प्रभारी हरीश रावत तथा दो पर्यवेक्षक शाम तक ले सकते है बड़ा फैसला

नितिन धवन.चंडीगढ़।

कैप्टन के खिलाफ पंजाब कांग्रेस में बड़ी जंग छिड़ गई। सूत्रों से मिली खबर मुताबिक लगभग 79 कांग्रेसी विधायकों कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में कैप्टन को सीएम पद से हटाने की सिफारिश की। इससे एक बात पूर्ण रुप से तय है कि कैप्टन की शाम तक कुर्सी जा सकती है। फिलहाल कैप्टन भी इस जंग में अपने दांव-पेच लगाने में जुट गए। अपने बेहद करीबियों के साथ बैठकों का दौर शुरु कर दिया। 


पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश रावत तथा दो पर्यवेक्षक हरीश चौधरी, अजय माकन दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंच रहे है। शाम तक बड़ा फैसला हो सकता है। चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि अधिकतर विधायक सीएम कैप्टन को पद से हटाने के लिए जोर लगा रहे है। अगर, सचमुच ऐसा हो जाता है तो कांग्रेस की राजनीति में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। विधानसभा 2022 पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रही है। क्योंकि कोई भी फैसला राजनीति के समीकरण को बिगाड़ सकता है।  इसलिए हाईकमान की यह कोशिश रहेगी कि इस मामले को आपस में मिलजुल कर सुलझा लिया जाए। 


चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि इस खेल को बिगाड़ने में सिद्धू का अहम रोल नजर आ रहा है। जबकि सिद्धू अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहे है तथा अपनी बात पर कायम रहते हुए इतना जरूर कह रहे है कि पंजाब की राजनीति में कुछ बदलाव जरूर होना चाहिए। वैसे भी पंजाब कांग्रेस की सत्ता का माहौल बिगाड़ने में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का हाथ भी सामने आ रहा है। 


अब शांत होकर इस सारी पिक्चर का पीछे तमाशा देख रहे है। इतना ही नहीं, पंजाब कांग्रेस का माहौल बिगाड़ने के लिए कैबिनेट मंत्रियों   की फौज लगा दी है। उन्होंने इस खेल में घी में आग लगाने का पूरा काम कर दिया। इतना ही नहीं पूरे राजनीति क्रम पर ध्यान रखने के लिए सिद्धू ने अपने सियासी सलाहकार पूर्व एडीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को लगा दिया। हर पल की जानकारी सिद्धू तक पहुंच रही है। चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट भी है। क्योंकि , उन्हें सीएम की कुर्सी दिखाई दे रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes