वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
अगर आप ट्रेन के माध्यम से यूपी-बिहार जाने के लिए इच्छुक है तो आपके लिए उत्तरी रेल की तरफ से एक अच्छी खबर हैं। इस जगह पर जाने के लिए विशेष रेल में काफी संख्या का इजाफा किया गया। इस बात की पुष्टि, उत्तर रेल के एक प्रवक्ता ने की।
यह होगी महत्वपूर्ण ट्रेनें
ट्रेन संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए 25 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी (04678) फिरोजपुर कैंट से दोपहर 01:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 05:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04677) पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए 26 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच (06 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना से शाम 06:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 10:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुर फूल, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04646 जम्मूतवी से बरौनी के लिए 19 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच (07 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
इसी प्रकार स्पेशल रेलगाड़ी (04646) जम्मूतवी से सुबह 05:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में (04645) बरौनी से जम्मूतवी के लिए 20 अक्टूबर से 01 नवंबर के बीच (07 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी बरौनी से दोपहर 03:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 10:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।