खतरे की घंटी से पहले ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला…..अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों को सात दिन रहना होगा एकांतवास

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर पंजाब सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए 11 अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए। सोमवार पंजाब के उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी (स्वास्थ्य संबंधी मंत्री पदभार) ने पंजाब के उच्च स्वास्थ्य विभाग के साथ ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर बैठक दौरान लंबी चर्चा की। इस चर्चा में फैसला लिया गया की कि 11 अफ्रीकी देश से आने वाले यात्रियों का टेस्ट किया जाएगा।

रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सात दिन के लिए एकांतवास के लिए रहना होगा, जबकि संक्रमित आने पर सात दिन स्वास्थ्य विभाग के अधीन सात दिन के लिए भर्ती रहना होगा तथा उसके बाद फिर से सात दिन के लिए घर में एकांतवास रहना होगा। इस पर स्वास्थ्य विभाग की नोडल टीम निगरानी रखेगी। सोनी ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत जारी करते कहा कि अस्पतालों में दवा पूरी होनी चाहिए। अगर किसी प्रकार से स्टाक कम है तो सूची बनाकर भेजी जाए, ताकि इसकी कमी को पूरा किया जा सके। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी।

बताया जा रहा है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट का अधिक प्रभाव अफ्रीकी देश में पाया गया। तीसरी लहर पर सरकार सतर्कतीसरी लहर को लेकर पंजाब की चन्नी सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। किसी प्रकार से कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते है। इसलिए, आज की बैठक में उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों को साफतौर पर कह दिया कि सभी टीमें सतर्क रहें तथा किसी प्रकार से कोई केस या संदिग्ध सामने आ जाता है तो तत्काल उस पर एक्शन लिया जाए।

इन देशों में ज्यादा खतराजानकारी मुताबिक, दक्षिण-अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल जैसे देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट का अधिक खतरा है। इसलिए, वहां से आने वाले यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग टीम की हवाई-अड्डा पर पैनी नज़र होगी। विभागीय टीम इन देशों से आने वाले यात्रियों का टेस्ट करेगी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत सात दिन के लिए एकांतवास रखा जाएगा, जबकि संक्रमित आने वाले को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम द्वारा अपने अधीन सात दिन के लिए एकांतवास रखेगी। उसके बाद घर में भी अगले सात एकांतवास रहना अनिवार्य होगा।

क्या है ओमीक्रॉन वेरिएंट

कोविड-19, डेल्टा वेरिएंट से बिल्कुल अलग है ओमीक्रान वेरिएंट। इस प्रमुख लक्षण में मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, खांसी, शरीर में थकावट होना पाया गया। दो बार डोज लगाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में इस वेरिएंट के मरीज सामने आए है। इतना ही नहीं, यह वेरिएंट इस प्रकार का है , कई बार इसके बारे पता ही नहीं लग पाता।  टेस्ट रिपोर्ट के उपरांत ही इसके बारे पता चल पाया है। 

50% LikesVS
50% Dislikes