खालिस्तानी मुद्दे ने हिमाचल की बसों में लगाई आग……जानिए, क्यों गूंजा विधानसभा में ये ‘ISSUE’

SNE NETWORK.CHANDIGARH.

पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों को रोके जाने का मामला मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल से पंजाब जाने वाली HRTC की बसें रोकी जा रही है। इनमें भिंडरावाले के झंडे लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं।

इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले में पंजाब के CM भगवंत मान से बात करेंगे। ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पंजाब में हिमाचल की बसों को रोके जाने के कई मामले सामने आ गए है। भिंडरावाला समर्थक हिमाचल की बसें रोक कर उनमें भिंडरावाला के झंडे लगा रहे है। इसके सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुने जा सकते हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद

बता दें कि बीते सप्ताह कुछ पंजाबी श्रद्धालु भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर कुल्लू के मणिकरण पहुंचे। बाइक पर बड़ी संख्या में आए पंजाब के श्रद्धालुओं की कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बहस हो गई। इसके बाद पंजाब में भिंडरावाला समर्थकों ने हिमाचल की बसों पर ही भिंडरावाला के पोस्टर लगा दिए। इस दौरान कुछ समर्थक तलवारें हाथ में लहरा रहे हैं।

रोकी जा रही हिमाचल की बसें

पिछले 2 दिनों से होशियारपुर और पंजाब के दूसरे बस स्टैंडों पर ये पोस्टर हिमाचल सरकार की बसों पर चिपकाए जा रहे हैं। HRTC की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगने के बाद से परिवहन निगम के ड्राइवरों में डर का माहौल है। HRTC ड्राइवर-कंडक्टर और पंजाब जाने वाले यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने पंजाब सीएम से मामला उठाने का सदन में भरोसा दिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes