एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब सरकार ने अपने करीब तीन लाख पेंशनभोगियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत कई राहतों का ऐलान करते हुए दावा किया है कि इससे प्रदेश सरकार के एक जनवरी 2016 या उसके बाद रिटायर हुए मुलाजिमों को लाभ होगा। सरकार ने नए वेतनमान के तहत पेंशन की बकाया राशि (जुलाई-अक्टूबर तक) तुरंत देने का ऐलान किया है, जबकि बाकी राशि अगले पांच साल में 9 किस्तों में दी जाएगी।
वहीं, बीते तीन दिन से कलम छोड़ हड़ताल कर रहे राज्य सरकार के मौजूदा मुलाजिमों की तरह ही पेंशनभोगियों ने भी सरकार के नए नोटिफिकेशन पर असंतोष जताते हुए इसे खारिज कर दिया है। वित्त विभाग की ओर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1-1-2016 के बाद रिटायर हुए मुलाजिमों की पेंशन, बेसिक का 50 फीसदी बनी रहेगी। हालांकि सरकार ने इसमें 113 फीसदी डीए, 15 फीसदी बढ़ोतरी लाभ और मेडिकल भत्ते के 1000 रुपये जोड़कर पेंशन में वृद्धि दिखाने को कोशिश की है। इसी तरह 1-1-2016 तक रिटायर हुए मुलाजिमों को भी पेंशन गणना की इसी प्रणाली से जोड़ा है।
मुलाजिम संगठनों का आरोप है कि वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करते समय सरकार ने नया वेतनमान व पेंशन निर्धारण के लिए 2.59 मीट्रिक गणना को अपनाने का दावा किया था लेकिन जब इसे लागू किया गया, तब इसे गुपचुप तरीके से घटाकर 2.42 ही कर दिया गया, जिससे मुलाजिमों और पेंशनरों को मिल रहा लाभ बढ़ने के बजाय घट गया है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेंशन, मूल वेतन का 50 प्रतिशत बनी रहेगी। इसकी गणना 10 माह की औसत परिलब्धियों के अंतिम वेतन के आधार पर भी की जाती रहेगी, जो कर्मचारियों के लिए लाभकारी होगी। इस तरह न्यूनतम 9000 रुपये प्रति माह पेंशन बनेगी। यानी जिस मुलाजिम की बेसिक 40 हजार रुपये होगी, उसे 20 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। यह भी गौरतलब है कि नए पेंशन स्ट्रक्चर में जो 9000 रुपये प्रति माह पेंशन बनी है, वह पहले 9068 रुपये प्रति माह थी।
रिटायर कर्मी की उम्र के हिसाब से बढ़ोतरी
नए पेंशन ढांचे में यह प्रावधान किया गया है कि रिटायर मुलाजिमों को उसकी बढ़ती उम्र के हिसाब से अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा। यह लाभ 65 से 70 साल उम्र वर्ग में रिवाइज्ड बेसिक पेंशन का 5 फीसदी, 70-75 साल उम्र वर्ग में 10 फीसदी, 75-80 साल वर्ग में 15, 80-85 वर्ग में 25 फीसदी, 85-90 साल वर्ग में 35 फीसदी, 90-95 साल वर्ग में 45 फीसदी, 95-100 साल उम्र वर्ग में 55 फीसदी और 100 साल से अधिक वर्ग में रिवाइज बेसिक पेंशन की 100 फीसदी राशि दी जाएगी।
रिटायरमेंट-कम-मृत्यु ग्रेच्युटी
वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत रिटायरमेंट-कम-मृत्यु ग्रेच्युटी को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। यह संशोधित दर 1-1-2016 से प्रभावी होगी और यह उन मुलाजिमों पर भी लागू होगी जो नई पेंशन योजना के अधीन आते हैं।