अंदेशा पहले से जताया जा रहा था कि मजीठिया के खिलाफ दर्ज होगा आपराधिक मामला
शिअद ने कांग्रेस पर साधा निशाना…..जानबूझकर दर्ज किया झूठा केस
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
सोमवार की देर सायं एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मोहाली के थाना में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया था। गिरफ्तारी के डर से मजीठिया पंजाब से भाग चुके है, इस बात का प्रमाण तब मिल गया जब उनके साथ केंद्र के सुरक्षा कर्मी भी वहीं पर अनुपस्थित पाए गए। सिर्फ पंजाब की सुरक्षा टीम उनके आवास पर दिखाई दी।
अंदेशा पहले से जताया जा रहा था कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है। इस पूरे प्रकरण को लेकर शिअद ने कांग्रेस पर निशाना साधा।शिअद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर बिक्रम मजीठिया के झूठा पर्चा दर्ज किया। चुनाव निकट आ रहे है, इसलिए उन्होंने शासन का सहारा लेकर इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे है।
कयास, इस बात के भी लगाए जा रहे है कि मजीठिया के उपरांत कई शिअद नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। इस बात को लेकर पहले ही शिअद सुप्रीमों तथा पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल स्पष्ट कर चुके है। उन्होंने कई बार स्टेज में अपने संबोधन दौरान मौजूदा कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि वह हार की बौखलाहट को देखते , शिअद के कई सीनियर नेताओं पर सत्ता का दुरुपयोग कर झूठे मामले दर्ज कर सकते है।
मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद शिअद के पास सरकार के खिलाफ हमला बोलने का अवसर मिल गया। हाल ही इस पूरे प्रकरण पर सरकार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में फटकार लगी थी कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। किस बात की प्रतीक्षा की जा रही है। अगर किसी के खिलाफ सबूत है तो कार्रवाई की जाए।
अदालत के आदेश मिलने के उपरांत सरकार को कार्रवाई करने का बल मिल गया। बताया जा रहा है कि इस केस में मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए तीन जांबाज अधिकारियों को विशेष जांच दल की टीम में शामिल किया गया। मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर उनकी तरफ कार्रवाई आरंभ की जा चुकी है। चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि मजीठिया को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
एफआईआर में क्या लिखा
दरअसल,मजीठिया के खिलाफ एफआईआर एसटीएफ की जांच-पड़ताल दौरान रिपोर्ट के आधार की गई। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि मजीठिया के आवास में एनआरआई रहते थे। जिनका नाम ड्रग्स के धंधे के साथ जुड़ा है। इसके अलावा चंडीगढ़ मजीठिया आवास में रहने के सबूत हासिल हुए। वहां पर ड्रग्स का सामान छिपाया जाता था। गाड़ियां तथा कुछ अन्य समान मजीठिया का प्रयोग इस गोरखधंधे में शामिल होने की बात सामने आई।
..अगर बेकसूर है मजीठिया तो डट कर करे सामना
चर्चा, इस बात की भी शुरु हो चुकी है कि अगर वाक्य ही में मजीठिया बेकसूर है तो उन्हें छिपकर बल्कि डटकर इस जांच का सामना करना चाहिए। उन्हें अपनी बेगुनाही के प्रमाण देने चाहिए, ताकि जो भी उनके ऊपर आरोप या फिर फंसाने का प्रयास कर रहा है । उनका मुंह बंद किया जा सकें।