SNE NETWORK.CHANDIGARH.
PUNJABI MUSIC और फिल्म इंडस्ट्री में गैंगस्टर अब अपना साम्राज्य स्थापित करने लगे हैं। अब विदेश में बसें पंजाबी पंजाबी गायक गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं। ताजा घटना गायक एपी ढिल्लों के साथ जुड़ी है। बीते दिनों कनाडा में उसके निवास पर गोलियां चलाई गई हैं।
कनाडा के वैंकूवर में स्थित विक्टोरिया आइलैंड में एपी ढिल्लों यानी अमृतपाल सिंह ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हुआ है कि पंजाब और विदेशों में रहने वाले पंजाबी गायकों की सुरक्षा का क्या होगा। हमलावर इस कदर बेखौफ हैं कि उन्होंने ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग का वीडियो भी बनाया है और इसकी जिम्मेदारी भी ली है। हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है। पिछले साल गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी और इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। तब बिश्नोई ने कहा था कि यह गिप्पी ग्रेवाल के लिए चेतावनी है कि वह सलमान खान की तारीफ करना बंद कर दे।
एपी ढिल्लों के पड़ोसी ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा है कि जब गोलियां चल रही थी तो वह अपने घर में ही थे। फायरिंग की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई, जब वह बाहर पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं था। एक तेज रफ्तार कार वहां से भागती हुई नजर आ रही थी। घटना के वक्त ढिल्लो के घर के अंदर उनका करीबी सहयोगी और इंडो-कैनेडियन रैपर शिंदा काहलों मौजूद था। वारदात हुई तो शिंदा ने किसी तरह अपनी जान बचाई।