गौर से देखिए, इन देश-विरोधी चेहरों को हवा में तलवार लहराकर सरेआम खालिस्तान जिंदाबाद के लगा रहे नारे….कानून व्यवस्था पर उठा बड़ा सवाल

सौजन्य वीडियो ग्रैब

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब प्रदेश सबसे खुशहाल तथा आपसी भाईचारे के प्रतीक से जाना जाता है। जबकि, कुछ देश-विरोधी ताकतें, यहां का माहौल खराब करने में पूरा जोर लगा रही है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ देश-विरोधी तस्वीरें वायरल हुई। उसमें कुछ लोग मोटरसाइकिल पर खालिस्तान समर्थित झंडा लेकर हाथ में तलवार तथा डंडो के साथ खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। यह तस्वीर पंजाब के फिरोजपुर जिला की बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। इस प्रकार के लोगों की मंशा सरेआम सामने आने पर कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है। क्यों, नहीं अभी तक ये देश विरोधी लोग सलाखों के पीछे धकेले नहीं गए। वैसे भी कल की घटना (प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक) ने देश को शर्म से झुका दिया। अब, इस वायरल वीडियो के सामने आने पर कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए।

देश प्रेमी लोगों का कहना है कि इस प्रकार की शक्तियां पंजाब का माहौल खराब करने में जुटी है, जिसे देश प्रेमी समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता। हाल ही में पटियाला में महिला-बेटे समेत कुल तीन लोगों को वहां की पुलिस ने खालिस्तानी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था। उक्त मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब यह देश-विरोधी तस्वीरें सामने आ गई।  

फिलहाल, पुलिस के किसी बड़े अधिकारी ने इस वायरल वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। इन तस्वीरों के सामने आने पर एक बहुत बड़ा जांच का विषय बन चुका है। अगर सही समय रहते, इन देश-विरोधी ताकतों को पकड़ा नहीं जाता है तो पंजाब में फिर से माहौल चिंताजनक हो सकता है। 

67% LikesVS
33% Dislikes