चंडीगढ़ बम धमाका—–बड़ी मुश्किल से पकड़े थे 2 गुनाहगार…..भागने के प्रयास में चला दी पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां

BOMB BLAST AT DE ORRA CLUB CHANDIGARH (26.11.24)

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

सेक्टर-26 स्थित क्लब के बाहर हुए 2 बम धमाकों के मामले में जांच टीमों ने हरियाणा के हिसार से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हुए हैं। आरोपियों की पहचान अजीत और विनय के तौर पर हुई है।


शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीमें इन आरोपियों को हिसार से चंडीगढ़ लाने पहुंची थी। तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इनमें एक आरोपी खरड़ जबकि एक हिसार का रहने वाला है। हिसार के गांव पीर वाले के पास बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। दोनों घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया।
उधर, फिरौती मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व एएसआई के बेटे अर्जुन ठाकुर ने भी रिमांड में कई खुलासे किए है और दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।


गौरतलब बीते मंगलवार की तड़के सेक्टर-26 पुलिस थाना व आप्रेशन सेल से महज 50 कदम दूर स्थित डि”ओरा व सेविले क्लब के बाहर तड़के 3.14 पर देसी बम फेंककर विस्फोट किया गया था। इस मामले पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी लेकिन चंडीगढ़ से मोहाली तक लगे किसी भी कैमरे में आरोपियों का चेहरा कैद नहीं हो पाया था।

100% LikesVS
0% Dislikes