चन्नी-राज्यपाल के बीच तनातनी…..36 हजार कच्चे मुलाजिमों की फाइल पास नहीं करने के लगाए आरोप….कहा सोमवार को मंत्रिमंडल के साथ लगाएंगे धरना

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा राज्यपाल के बीच तनातनी बढ़ने के संकेत मिल रहे है। सीएम ने आरोप लगाते कहा कि 36 हजार कच्चे मुलाजिमों की फाईल को क्लीयर करने के लिए ,उनके पास भेजा गया। जबकि, केंद्र के दबाव की वजह से फाईल को दबा कर बैठ गए। चेताया की कि अगर सोमवार फाइल क्लीयर नहीं की तो सारा मंत्रिमंडल राज्यपाल भवन के समक्ष धरना देंगा। पहले सोचा था कि काम की व्यस्तता की वजह से देरी हो रही है। 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कैबिनेट मीटिंग में 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए फाइल को पास किया गया। उसके बाद, इसकी मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया गया। इस दौरान कैबिनेट के मंत्रियों के साथ राज्यपाल भवन पहुंचे। कई बार , उन्हें कहा गया कि फाइल को क्लीयर किया जाए। जबकि, उन्होंने नजरअंदाज किया।

आरोप लगाए कि केंद्र सरकार के इशारे पर राज्यपाल फाइल क्लीयर नहीं कर रहे है। कानून के मुताबिक बिल्कुल गलत है। अब देखना होगा कि सोमवार को राज्यपाल फाइल क्लीयर कर देते है या फिर इस मसले को लेकर राजनीति मुद्दा गर्मा जाता है। क्योंकि, जनवरी के पहले या फिर दूसरे हफ्ते चुनाव आचार संहिता कभी भी लग सकती है। राज्य सरकार की मंशा है कि वह किसी भी तरह से फाइल क्लीयर, मुलाजिमों का मत हासिल कर सकें।

सिद्धू का सरकार पर हमला करने के सवाल को टालते कहा कि एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहें है। 100 दिन की सरकार के कार्यकाल में विकास के बारे बताया। राज्य में सस्ती बिजली तथा महंगी बिजली सौदा को रद्द करने की बात पर जोर दिया। वीआईपी कल्चर छोड़कर सादगी को अपनाने तथा सुरक्षा कर्मियों की कम संख्या अपने साथ रखने की बात को भी दोहराया। 

50% LikesVS
50% Dislikes