चिंता का विषय——एड्स मरीजों की संख्या में 65 फीसद इजाफा

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। बावजूद इसके पंजाब में एड्स के केस कम होने की जगह लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एड्स के मरीजों की संख्या 65 प्रतिशत बढ़ गई है। लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि पंजाब में एचआईवी केसों की संख्या में बढ़ने के पीछे का मुख्य कारण नशा है। एक ही सिरिंज से कई लोग नशा करते हैं। इस कारण प्रदेश में एचआईवी संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि इसके पीछे कई अन्य कारण भी हैं।


नेशनल एड्स एंड एसटीडी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत राज्य में एचआईवी संक्रमित मरीजों की यह रिपोर्ट तैयार की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक एड्स के 2,45,939 मरीज सामने आए हैं। हर साल ही इसमें बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2019-20 में एड्स मरीजों की संख्या 38,424 थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 63,554 हो गई है। पुरुषों के साथ ही महिला मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और कुल केसों में से 30 से 35 फीसदी महिलाओं के भी एड्स से ग्रसित होने के मामले सामने आ रहे हैं।


पीजीआई सैटेलाइट सेंटर संगरूर की डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट श्रुति शर्मा ने बताया कि वह 1 दिसंबर को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाते हैं। इसी तरह जब हेपेटाइटिस डे मनाते हैं, तब भी साथ में एड्स के प्रति जागरूक करते हैं, क्योंकि ज्यादातर यह सिरिंज के जरिये ही फैलता है। इसी तरह अस्पताल में अगर हेपेटाइटिस का कोई मरीज आता है तो उसकी एचआईवी जांच भी करवाते हैं। गायनी वार्ड में भी नवजात शिशुओं की एचआईवी जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाता है।


-डॉ. बॉबी गुलाटी, एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने बताया कि पहले तो 500 से अधिक स्कूलों में एड्स को लेकर विशेष जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। लोगों में यह भ्रम है कि सिर्फ असुरक्षित यौन संबंधों से ही एड्स होता है। जबकि सिरिंज शेयरिंग से भी जल्दी से एड्स फैल रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes