चुनाव आयोग से आई बड़ी खबर…विजय जुलूस पर लगा प्रतिबंध….सर्टिफिकेट लेने के लिए प्रत्याशी समेत दो की अनुमति

सुबह 8 बजे मतगणना आरंभ…सुरक्षा के लिए 45 कंपनियां तैनात..मतगणना केंद्र के पास 3 लेयर की होगी सुरक्षा

नितिन धवन.चंडीगढ़।

चुनाव आयोग ने पंजाब में विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया। सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए प्रत्याशी समेत 2 की संख्या की अनुमति रखी गई। गुरुवार सुबह 8 बजे मतगणना आरंभ हो जाएगी। सुरक्षा के लिए 45 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों को तैनात कर दिया गया। मतगणना केंद्र में 3 लेयर की सुरक्षा रहेगी। इस बात की पुष्टि पंजाब चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी डा.करुणा राजू ने प्रेस वार्ता के दौरान की। इसके अलावा गुरुवार को  ड्राई-डे घोषित किया गया।

गुरुवार सुबह पूरे पंजाब में 8 हजार सरकारी कर्मचारी मतगणना का काम करेंगे। प्रत्याशी के एजेंट के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होगा। इसके बिना उसे मतगणना केंद्र जाने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। हर केंद्र में एक बड़ा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित होगा। मतदाता हेल्पलाइन ऐप तथा मोबाइल नंबर जारी किया गया। जिसके माध्यम से ऑनलाइन होकर लाइव मतगणना परिणाम की जानकारी ली जा सकती है। 

प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मीडिया केंद्र स्थापित किया गया। उसके माध्यम से हर चरण के मतगणना की जानकारी उपलब्ध होगी। पंजाब में ड्राई डे घोषित किया गया। क्लब, रेस्त्रां, होटल, शराब ठेका पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 

100% LikesVS
0% Dislikes