चौथा आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश-तीन कथित आरोपियों की अजनाला से हुई गिरफ्तारी

खुलासा-पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई के समर्थन से चल रहा था आतंकी माड्यूल

सीएम ने पंजाब में हाई-अर्लट के दिए निर्देश

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब की जांबाज पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों की मदद से पंजाब में चौथा आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। लगभग चालीस दिन के भीतर पुलिस के हाथ चौथी बड़ी सफलता हासिल हुई। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान रूबल सिंह, विकी भट्टी, मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। राहुल को मंगलवार को अंबाला से गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाकी तीन को उसकी निशानदेही पर अमृतसर के अजनाला में उनके गांवों से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनका पांचवां साथी गुरमुख सिंह बराड़ को कपूरथला पुलिस ने 20 अगस्त को जालंधर से गिरफ्तार किया था। 

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई के समर्थन से चल रहा था। मामला पिछले महीने अमृतसर और जालंधर के टिफिन बम और आरडीएक्स बरामदगी से जुड़ा है। अमृतसर में 8 अगस्त को तेल के एक टैंकर में हुए ब्लास्ट के पीछे इन्हीं का हाथ था। उसे आइडी वाला टिफिन बम लगाकर ब्लास्ट किया था। बुधवार को पंजाब पुलिस निदेशक दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी साझा की है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes