….जल्लाद पति…….पत्नी को CANADA में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतारा….दहेज नहीं मिलने की वजह से करता था TORTURE

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

जल्लाद पति ने पत्नी की कनाडा में बेरहम तरीके से हत्या कर दी। हत्या को अंजाम पेट में चाकू घोंप कर दिया गया। इतना ही नहीं कथित अपराधी ने हत्या की वीडियो बनाकर पंजाब में रहने वाली अपनी मां को भेज दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कथित अपराधी पूर्व में पत्नी को दहेज के लिए तंग करता था। कनाडा पुलिस ने अपराधी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। कनाडा में बलविंदर कौर अपनी बेटी के साथ रह रही थी। 

वर्ष 2000 में लुधियाना के पक्खोवाल के रहने वाली बलविंदर कौर की शादी जगप्रीत सिंह से हुई। शादी के बाद सुसराल परिवार दहेज के लिए तंग करने लग पड़ा। पीड़ित बलविंदर कौर ने कभी अपने मायके परिवार को नहीं बताया। हरनूरप्रीत कौर तथा गुरनूर सिंह  2 बच्चे हुए। वर्ष 2022 में बेटी को स्टडी वीजा पर कनाडा भेज दिया। पिछले दिनों बलविंदर कौर बेटी के पास कनाडा चली गई। पति बार-बार पत्नी को कनाडा बुलाने के लिए विवश करने लगा। बेटी ने पिता इसी वर्ष 11 मार्च को कनाडा बुलाया। 

16 मार्च की रात्रि घर में कोई नहीं था। जगजीत सिंह ने पत्नी के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। अन्य सदस्यों को पता चला तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। उधर, मृतक महिला के पिता हिम्मत सिंह ने कहा कि दामाद हमेशा ही उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता रहा। पूर्व में अन्य 4 बेटियां होने की वजह से विरोध नहीं कर पाया। बेटी के गुनाहगार को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

100% LikesVS
0% Dislikes