एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
लगता है नवजोत सिंह सिद्वू लगाई आग, अब कांग्रेस को भीतर ही भीतर खूखला कर रही है। अब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस राजनीति में गुस्से की कोई जगह नहीं है तथा इशारो ही इशारों में कांग्रेस हाईकमान का संदेश देते हुए अपनी मर्यादा में रहने के लिए भी बोल दिया। कैप्टन को अब हाईकमान ने यह भी इशारा कर दिया है कि अगर वह किसी अन्य राजनीति पार्टी में जाना चाहते है तो उन्हें किसी प्रकार से कोई एतराज नहीं है। उधर, कैप्टन ने भी पलटवार करते कहा कि पार्टी में बेइज्जत या फिर जिल्लद करने की ही जगह है। फिलहाल इससे आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसी प्रकार से कोई टिप्पणी नहीं की। मगर इतना जरुर कहा जा सकता है कि प्रवक्ता के इस बयान ने पंजाब कांग्रेस में बड़ी फूट डालने की शुरुआत जरुर कर दी है।
दरअसल. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिस हालात में सीएम पद से इस्तीफा दिया। उस बात को लेकर कैप्टन अपना गुबार गुस्से के माध्यम से निकाल रहे है। उनका कहना है कि जानबूझ कर उन्हें सिद्वू के कहने पर सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। अपने बयान पर कायम रहते हुए कैप्टन ने साफतौर पर संदेश दे दिया है कि सिद्वू को पंजाब का आने वाला सीएम नहीं बनने देंगे। इसके लिए उसके मुकाबले बड़ा कैंडिडेट खड़ा करने के लिए प्रयास भी शुरु हो गए है।
कैप्टन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान का करारा जवाब देते कहा कि पार्टी में अगर किसी सीनियर नेता की कोई समान नहीं है तो ऐसे में आम कांग्रेस वर्कर के साथ कैसा बर्ताव होता होगा। उन्होंने पिछले बयान को फिर दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी तथा प्रिंयका गांधी के पास अनभवहीनता होने की वजह से उनके सलाहकार गलत संदेश उनतक पहुंचा रहे है। इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा। उधर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कैप्टन पार्टी ने ही 9 वर्ष 9 माह तक सीएम बनाने का अवसर दिया था।