जाल बिछाकर अपहरण आरोपी को कानपुर से पकड़ा, 10 लाख रुपए की मांग रहा था फिरौती

फिरौती नहीं मिलने पर हत्या करके ट्रेन से बिहार अपने गांव भाग रहे थे एक दबौचा, अन्य साथी फरार

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब के लुधियाना में 18 साल के युवक का अपहरण करने के बाद हत्या करके भागने के एक आरोपी को कानपुर पुलिस ने सेंट्रल स्टेशन पर दबोच लिया। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पंजाब पुलिस के इनपुट पर कानपुर पुलिस और जीआरपी ने जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दोनों फिरौती नहीं मिलने पर हत्या करके ट्रेन से बिहार अपने गांव भाग रहे थे। पंजाब पुलिस भी कानपुर पहुंच गई और अब ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को यहां से ले जाएगी

कलक्टरगंज थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम बिहार के वैशाली जिले का रायपुर निवासी शत्रुघन कुमार बताया है। जबकि उसका दूसरा साथी राकेश भी वैशाली जिले के पत्तोंपुर का रहने वाला है। वह पुलिस को चकमा देरक भाग निकला। शत्रुघन ने बताया कि वह राकेश के साथ पंजाब की एक फैक्ट्री में काम करता था। आर्थिक तंगी होने के चलते दोनों ने सहकर्मी प्रमोद के बेटे नितीश (18) के अपहरण का प्लान बनाया। इसके बाद प्लान के मुताबिक नितीश का अपहरण कर लिया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। 25 हजार रुपए खाते में भी ट्रांसफर करवा लिया। पुलिस ने फिरौती वाले नंबर और अकाउंट नंबर से दोनों को चिह्नित करके दबिश देना शुरू किया तो नितीश की हत्या करके उसे कमरे के पीछे दफन कर दिया। इसके बाद दोनों बिहार अपने गांव जाने के लिए ट्रेन से भाग रहे थे। लुधियाना पुलिस से इनपुट मिलने पर सेंट्रल स्टेशन पर रविवार रात को घेराबंदी करके शत्रुघन को दबोच लिया। सोमवार दोपहर पंजाब पुलिस भी पहुंच गई। अब आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस ले जाएगी और नितीश का शव बरामद करने के साथ ही आरोपी को जेल भेजेगी।

50% LikesVS
50% Dislikes