जिला मोगा पुलिस पर लगा बदनामी का दाग….पकड़े गिरोह से रिश्वत मांगने पर धर्मकोट थाना प्रभारी पर लगा आरोप

प्रभारी ने आरोपों को सिरे से नकारा, कहा-जानबूझकर फंसाया

एसएनई न्यूज़.मोगा। 

इस बार पंजाब के जिला मोगा पुलिस पर बदनामी का दाग लगा है। बदनामी का दाग बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों ने लगाया है। आरोप थाना प्रभारी धर्मकोट के एसएचओ पर लगा है। उन पर आरोप है कि इस गैंग के सदस्य अपनी घिनौनी हरकतों से बचे रहने के लिए इन्हें रिश्वत देते है, जबकि थाना प्रभारी इस बात को सिरे नकारते कह रहे है कि जानबूझकर उन्हें फंसाया जा रहा है। 

दरअसल, मोगा में एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। उस वीडियो में यहां के आम जनता ने तीन चोरों को पकड़ लिया। उन्हें बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया जाता है। इतना ही नहीं वहां की जनता इनकी खूब धुनाई भी करती है। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

पकड़े गए आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूलते हुए कहा कि इसमें पुलिस का थाना प्रभारी भी शामिल है, जिसे वे लोग इस काम के लिए रिश्वत भी देते है। पुलिस के अधिकारियों तक रिश्वतखोर पुलिस मुलाजिम की शिकायत जा चुकी है तथा इस बारे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया जा रहा है। उधर, पकड़े कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। 

50% LikesVS
50% Dislikes