डीजीपी लिस्ट में क्या पाई गई गड़बड़ी, नाम पर क्यों नहीं बन पा रही सहमति, पढ़े, इस खबर में…..?

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब पुलिस निदेशक (डीजीपी) के स्थायी तौर पर नियुक्ति में देरी हो सकती है। इसका बड़ा कारण पंजाब सरकार द्वारा (यूपीएससी) को भेजे पैनल में कुछ दस्तावेज गलती सामने आई हैं। जिस वजह से पंजाब के गृह विभाग से इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद ही यूपीएससी 3 अफसरों का पैनल बनाकर पंजाब को भेजेगी। जिनमें से किसी एक अफसर को डीजीपी लगाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक यूपीएससी को भेजी लिस्ट में डीजीपी वीके भवरा के नाम को लेकर पूछा गया है। पैनल में एक जगह उनका नाम शॉर्ट में लिखा है जबकि दूसरी जगह पूरा नाम है। गृह विभाग से पूछा गया है कि यह एक ही अफसर के अलग-अलग नाम हैं या दोनों अलग-अलग अफसर हैं। इसी तरह हाल ही में डीजीपी पद से हटाए दिनकर गुप्ता की जॉइनिंग की तारीख में भी कुछ गड़बड़ी है। जिस वजह से करीब एक महीना बीतने के बाद भी पैनल बनकर नहीं आया है।

50% LikesVS
50% Dislikes