पकड़े गए तस्करों के गुर्गों से की पूछताछ में हुए बड़े खुलासे, जेल में बंद तस्करों को जल्द लाएंगी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर
डेढ़ किलो हेरोइन, 7.88 लाख रुपए ड्रग मनी (भारतीय मुद्रा), 2 पिस्टल 32 बोर-13 जिंदा कारतूस, 2 इलेक्ट्रानिक कंडा, एक नोट का आंकलन करने वाली मशीन, एक कार आई ट्वंटी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
पूर्व में दर्ज है पकड़े गए अपरााधियों के खिलाफ मामले, अदालत में पेश कर हासिल किया जाएंगा रिमांड
अनिल भंडारी.अमृतसर/चंडीगढ़।
पुलिस के हाथ शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने जेल में बंद ड्रग्स माफिया के इशारों पर बाहर चलने वाले बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने का दावा किया।ग्रामीण थाना कंबोह के अधीन गांव लोहरका कलां के रहने वाले हरभेज सिंह उर्फ जावेद, लवप्रीत सिंह, विशाल , थाना मजीठा के अधीन खास मजीठा के रहने वाले जुगल किशोर, थाना अजनाला के अधीन गांव बल्लड़वाल के रहने वाले लवप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से डेढ़ किलो हेरोइन, 7.88 लाख रुपए ड्रग मनी (भारतीय मुद्रा), 2 पिस्टल 32 बोर-13 जिंदा कारतूस, 2 इलेक्ट्रानिक कंडा (हेरोईन का तोल माप), एक नोट का आंकलन करने वाली मशीन, एक कार आई ट्वंटी कार बरामद की गई। गिरफ्तार कथित अपराधियों के खिलाफ थाना मकबूलपुरा में विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी।
पुलिस आयुक्त विक्रमजीत दुग्गल, डीसीपी (डी) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने शनिवार को पुलिस लाईन में रखी प्रैस वार्ता दौरान कहा कि उन्हें किसी खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि वल्ला के पास में स्थित एस बेरी फ्लैट्स में कुछ गलत गातिविधियां होने की आशंका जताई जा रही है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी एसएचओ इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। मौके से डेढ़ किलो हेरोइन, 7.88 लाख रुपए ड्रग मनी (भारतीय मुद्रा), 2 पिस्टल 32 बोर-13 जिंदा कारतूस, 2 इलेक्ट्रानिक कंडा (हेरोईन का तोल माप), एक नोट का आंकलन करने वाली मशीन, एक कार आई ट्वंटी कार बरामद हुई। पुलिस ने इस धंधे के साथ जुड़े कथित पांच अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उक्त अपराधियों ने कबूला की कि वह धंधा फरीदको़ट जेल में बंद नरिंदर सिंह निंदी तथा अमृतसर की केंद्रीय जेल में बंद रजिंदर सिंह के इशारों पर बाहर ड्रग्स सप्लाई का धंधा चला रहे है। इस केस का मुख्य सरगना फरीदकोट जेल में बंद निंदी है। खास बात सामने यह आई है कि पकड़े गए अपराधी 19 वर्ष से लेकर 30 वर्ष आयु के है। पूर्व में सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन कथित अपराध दर्ज है।
पुलिस आयुक्त ने आगे की जानकारी देते कहा कि पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि इनके ड्रग्स के तार कहां-कहां तथा किन-किन लोगों के साथ जुड़े है। विभागीय सूत्रों से पता चला है कि इसके तार पाक पार के तस्करों के साथ जुड़े होने के कुछ तथ्य सामने आ रहे है। जबकि पुलिस ने जांच का विषय बताकर इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही जेल में बंद कुख्यात अपराधी निंदी, राजिंदर सिंह को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने का दावा किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीसीपी (डी) जुगराज सिंह, एसीपी (डी) हरमिंदर सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें।