बरामदगी भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव अली के खेत से हुई, अपराधियों से गहनता से पूछताछ जारी, हो सकता है बड़ा खुलासा
पाक की आईएसआई से जुड़े है तार, कईयों के शामिल होने की आशंका
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
फिरोजपुर से टिफिन बम बरामदगी के मामले में पंजाब पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग दिवाली के मौके पर पंजाब में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। टिफिन बम की बरामदगी भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव अली के खेत से हुई। पकड़े गए आरोपियों से अब गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके आगे के मंसूबों के बारे में पता किया जा सके।
पंजाब पुलिस निदेशक (डीजीपी) इकबालप्रीत सहोता ने बताया कि लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने जलालाबाद बम धमाके के आरोपी रणजीत सिंह उर्फ गोरा को पनाह देने के केस में पकड़ा था। इनमें जसवंत सिंह उर्फ शिंदा बाबा निवासी झुग्गे निहंगा सिंह वाला, फिरोजपुर और बलवंत सिंह निवासी वलीपुर खुर्द, लुधियाना शामिल हैं। जलालाबाद बम धमाके की जांच फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है।
पूछताछ और जांच में टिफिन बम का पता चला
डीजीपी ने बताया कि पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि जसवंत शिंदा बाबा और बलवंत के पास भी टिफिन बम था। जो उन्होंने खेतों में छुपा रखा है। लुधियाना और फिरोजपुर की काउंटर इंटेलिजेंस और जगराओं सीआईए की स्पेशल टीम बनाई गई। जिसके बाद उन्होंने फिरोजपुर में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया।
पहले भी बरामद हो चुके टिफिन बम
एडीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आरएन ढोके ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को अभी इसमें और गिरफ्तारियों की उम्मीद है। इससे पहले भी अमृतसर रूरल, कपूरथला, फाजिल्का और तरनतारन से टिफिन बम बरामद किए जा चुके हैं। इन आरोपियों पर थाना सिधवां बेट में एक नवंबर को केस दर्ज किया गया है।
जलालाबाद धमाके में हुई थी एक की मौत
जलालाबाद शहर में 15 सितंबर को मोटरसाइकिल में धमाका हुआ था। रात 8 बजे के करीब हुए इस धमाके में गांव झुग्गे निहंगा वाले के बलविंदर सिंह उर्फ बिंदु की मौत हो गई थी। वह क्रिमिनल बैकग्राउंड का था। इस धमाके में पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे एक टिफिन बम, 2 पेन ड्राइव और 1.15 लाख का कैश बरामद हो चुका है।