डीजीपी दिनकर ने खेली चाल-एक माह की छुट्टी का सीएमओ कार्यालय भेजा आवेदन, अब नए डीजीपी का हुआ रास्ता साफ

यूपीएससी के लिए ढूंढ रही है चन्नी सरकार विकल्प, बंगाल तर्ज पर कर रही है विचार

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के आने उपरांत पंजाब पुलिस के निदेशक दिनकर गुप्ता की छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा था। किंतु अहम मौके पर दिनकर गुप्ता ने अपने बुद्धिमान दिमाग का परिचय देते हुए एक माह की छुट्टी का आवेदन सीएमओ कार्यालय भेज दिया। फिलहाल, सीएम का दिल्ली दौरा लगातार चलने की वजह से अभी तक गुप्ता की छुट्टी को मंजूर होने की किसी प्रकार से अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। 


उधर, पंजाब की चन्नी सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य के नए डीजीपी नियुक्त करने के लिए लागू की गई यूपीएससी नीति का विकल्प ढूंढने के लिए जुट गई। खबरें आ रही है कि चन्नी सरकार पश्चिम-बंगाल जैसा फार्मूला लागू करने का विचार कर रही है, जबकि इसके लिए चार नए नाम की लिस्ट भेजना अनिवार्य माना जा रहा है। इसके लिए सिद्धार्थ चट्टापद्दोध्याय का नाम सबसे पहले नंबर पर चल रहा है , जबकि खबरे ऐसी आ रही है कि कांग्रेस की दिल्ली हाईकमान ने चट्टोपाध्याय के नाम पर ऐतराज जताया है, जबकि इकबाल सिंह सहोता के नाम पर सहमति जताई है। इसके अलावा अन्य दो नाम में वीके भावरा, रोहित चौधरी का नाम भी इस दौड़ में शामिल है।


सूत्रों से मिली खबर मुताबिक इन चार नामों को यूपीएससी कमेटी के पास भेजा जाएगा। उसके बाद चार में से दो नाम फाइनल कर भेज दिए जाएगा। जिसमें से एक को पंजाब का नया डीजीपी लगाया जा सकता है। फिलहाल, चर्चा इस बात की भी चल रही है कि  चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग के प्रमुख को बदलने से  कांग्रेस को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं , अब चन्नी के इस फैसले से विपक्ष तथा आम-जनता ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए। 

50% LikesVS
50% Dislikes