ड्रामेबाजी कर रहा सीएम चन्नी का भांजा हन्नी…सीने की दर्द को लेकर लाया गया जीएनडीएच…टेस्ट में नहीं निकला कुछ वापिस जालंधर जेल भेजा

कुमार सोनी/अनिल भंडारी/नितिन धवन/अमृतसर/चंडीगढ़।

अवैध खनन के आरोप में जालंधर की केंद्रीय जेल में बंद निर्वतमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भांजा भूपिंदर सिंह हन्नी अब ड्रामेबाजी करने पर उतर आया। सीने के दर्द को लेकर जालंधर पुलिस, उसे गुरु नानक देव अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग पहुंची। वहां पर उसके सीने के दर्द से संबंधित हर प्रकार का टेस्ट किया। रिपोर्ट में कुछ नहीं आया। उसके बाद , उसे वापिस जालंधर जेल भेज दिया गया। 

हन्नी को ईडी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध खनन के आरोप में पकड़ा था। इसके आवास से 10 करोड़ रुपए तथा संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे। इस सबके बारे ईडी को हन्नी को जानकारी नहीं दे पाया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल, जीएनडीएच पहुंचने पर हन्नी प्रेस का जवाब भी नहीं हन्नी दे पाया।

चिकितस्कों के मुताबिक, हन्नी का दिल से संबंधित हर प्रकार से टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट में किसी प्रकार से कोई बीमारी सामने नहीं आई। सब कुछ ठीक है। दवा वगैर लिख दी गई। विपक्ष के नेता इसे हन्नी की ड्रामेबाजी करार दे रहे है। उनके मुताबिक, दो नंबर का पैसा खाने वालों के अब सीने में दर्द होने लग पड़ा है। साफ तौर जेल से बाहर निकलने के लिए बहानेबाजी कर रहा है। हन्नी को पिछले दिनों अदालत ने ईडी की रिमांड पूरा होने के उपरांत, उसे कैंद्रीय जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

इस पूरे प्रकरण को लेकर सीएम तथा कांग्रेस के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया था तथा सीएम के तत्काल इस्तीफा देने की मांग कर डाली थी। जबकि, कांग्रेस सीएम चन्नी के समर्थन में खड़ी हो गई थी। उनका आरोप था कि चुनाव में उनके खिलाफ साजिश रचने के लिए केंद्र सरकार ने ईडी का सहारा लिया। जबकि, हम लोग इससे डरने वाले बिल्कुल नहीं है।   

100% LikesVS
0% Dislikes