दिल्ली से गिरफ्तार 4 आतंकियों को लाया गया पंजाब, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के गैंगस्टर्स से जुड़े हैं तार

एसएनई नेटवर्क.दिल्ली।

पंजाब पुलिस और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए चार आतंकवादियों को पंजाब लाया गया। ये आतंकी कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के गैंगस्टर्स से जुड़े हुए थे।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पंजाब और दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई से समर्थन प्राप्त आतंकवादी मॉड्यूल का रविवार को पर्दाफाश किया था। दिल्ली में कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बैठे गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले चार आतंकियों को दोनों राज्यों की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


दिल्ली से गिरफ्तारी हुई
गिरफ्तार आतंकियों का संबंध कनाडा के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया आधारित गैंगस्टर गुरजंट सिंह उर्फ जंटा से है। आतंकियों को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और दिल्ली पुलिस की मदद से एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।


भारी मात्रा में बरामद हुआ असलहा
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड (पी-86), एक आईईडी और दो 9 एमएम के पिस्तौल व 40 कारतूस बरामद किए हैं। आतंकियों की पहचान प्रीत नगर मोगा निवासी दीपक शर्मा, फिरोजपुर के गांव कोट करोड़ कलां के संदीप सिंह, दिल्ली के नजफगढ़ के गांव ईशापुर के सन्नी डागर और नई दिल्ली के गोइला खुर्द के निवासी विपिन जाखड़ के रूप में हुई है।


विपिन जाखड़ के घर में छिपे थे
डीजीपी ने बताया कि यह सभी आरोपी विपिन जाखड़ के घर में छिपे थे। यह सूचना मिलने के बाद नई दिल्ली के गांव गोइला खुर्द में पंजाब पुलिस एसएसओसी मोहाली की टीमों ने द्वारका पुलिस के साथ मिलकर उनके ठिकानों पर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया।


पंजाब से मिले हथियार
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पंजाब में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान आतंकियों के बताए ठिकानों से एक आईईडी और तीन हैंड ग्रेनेड मिले हैं। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि अर्श डल्ला ने स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली और पंजाब के इलाकों में अमन-शांति को भंग करने और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा था।

100% LikesVS
0% Dislikes