देश के रिश्वतखोर सरकारी बाबू-उद्यमी से रिश्वत लेने वाले कस्टम विभाग के अधीक्षक-एडिशनल कमिश्नर गिरफ्तार

लाखों रुपए की काली कमाई बरामद, मोहाली में सीबीआई अदालत में किया जाएगा पेश

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/मोहाली/ चंडीगढ़

कस्टम विभाग (अमृतसर) के कार्यालय में दबिश देते हुए केंद्रीय अन्वेषण टीम ने अधीक्षक को 1.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीबीआई ने लुधियाना की एडिशनल कमिश्नर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अधीक्षक ने स्क्रैप इम्पोर्ट फर्म से रिश्वत के रूप में घूस मांगी थी।

सीबीआई की चंडीगढ़ टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें लिखित रुप में शिकायत मिली थी कि मंडी गोबिंदगढ़ की फर्म के 2 स्क्रैप कंटेनरों को कस्टम विभाग की तरफ से रोका गया था। जिसके बाद फर्म ने कस्टम अधीक्षक से संपर्क किया। कस्टम सुपरिंटेंडेंट ने फर्म से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत के रुप में मांग की। इतना ही नहीं अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस पैसे में से एक हिस्सा एडिशनल कमिश्नर साहनेवाल को भी जाएगा। सौदा 1.30 लाख रुपए में तय हुआ।

 वीरवार को सीबीआई टीम ने अमृतसर कस्टम विभाग के कार्यालय में दबिश दी और 1.30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं इस मामले में एडिशनल कमिश्नर लुधियाना के तार जुड़े होने कारण उसे भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

 अधिक जानकारी देते केंद्रीय अन्वेषण के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम ने लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ में एडिशनल कमिश्नर के ठिकानों पर भी दबिश दी। यहां से लगभग 59.40 लाख रुपए नगद तथा कई जरूरी दस्तावेज बरामद हुए।  कस्टम विभाग के  अधीक्षक से  2.60 लाख रुपए की राशि और जरूरी दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें केंद्रीय अन्वेषण टीम ने जब्त कर लिए है। 

 प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार दोनों कथित आरोपियों को मोहाली की सीबीआई विशेष अदालत में पेश रिमांड हासिल की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि इनके साथ कौन-कौन लोग इस आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। 

50% LikesVS
50% Dislikes