नितिन धवन/विशाल आनंद/चंडीगढ़।
फिल्म अभिनेता तथा किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दीप सिद्धू का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनके साथ सवार दोस्त की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। लुधियाना एक अस्पताल में दाखिल कराया गया। हादसा लुधियाना के पास का बताया जा रहा है।
पता चला है कि दीप सिद्धू ने अपने अन्य साथी के साथ मुंबई के लिए रवाना होना था, जबकि लुधियाना से उन्हें किसी राजनीति प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए बोला लिया। कार में सवार होकर मंगलवार दिल्ली से लुधियाना पहुंच रहे थे कि अचानक कार का एक्सिडेंट हो गया। मौके पर ही सिद्धू ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनू कुमार उनके साथी को अस्पताल ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि दीप सिद्धू के खिलाफ पिछले वर्ष 26 जनवरी वाले दिन दंगा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया गया। काफी देर तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाने की वजह से जानकारी देने वालों को इनाम राशि भी रखी गई। बाद में सिद्धू को पकड़ लिया गया। जेल में बंद रहने के उपरांत अदालत से जमानत मिल गई।