एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने अब नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर मेनिफेस्टो में किए वादे पूरे नहीं होते तो नेताओं को इस्तीफा देना चाहिए। सूद की यह बातें पंजाब की सियासत के लिहाज से अहम हैं। कुछ समय पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या सोनू सूद राजनीति में आ रहे हैं। हालांकि वो पहले इससे इनकार भी कर चुके हैं।
सोनू सूद ने कहा कि मैं कुछ फीलिंग शेयर करना चाहता हूं। मैं बहुत से वीडियो देख रहा था कि बहुत सारे नेता, सरकार और राज्य के लोग मैनिफेस्टो शेयर करते हैं। वो कहते हैं कि अगर हमारी सरकार आए तो हम लोगों को ये चीजें देंगे। उसमें फ्री भी होता है। मुझे लगता है कि जब भी यह मैनिफेस्टो आते हैं तो आम लोगों के साथ एग्रीमेंट होना चाहिए। लोगों को एग्रीमेंट की कॉपी देनी चाहिए कि इस टाइम लिमिट में मैं यह काम करूंगा। अगर मैं काम नहीं कर सका तो इस्तीफा भी होना चाहिए कि अगर मैं डिलीवर नहीं कर सका तो कुर्सी छोड़ दूंगा।