अंबिका सोनी ने सीएम बनने से किया इंकार दिया सुझाव, सिर्फ सिख चेहरा हो पंजाब अगला मुख्यमंत्री
नितिन धवन.चंडीगढ़।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस में कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे है। अंबिका सोनी के इन्कार के बाद अब रेस में नवजोत सिद्धू, उनके करीबी सुखजिंदर रंधावा और सुनील जाखड़ चल रहे हैं।
मौजूदा हालात देखते हुए कांग्रेस हाईकमान के पर्यवेक्षक अजय माकन, हरीश चौधरी और पंजाब इंचार्ज हरीश रावत नए सिरे से विधायकों का फीडबैक ले रहे हैं। पता चला है कि पर्यवेक्षक फोन के माध्यम से विधायकों से जानकारी ले रहे है। उनसे पूछा जा रहा है आपकी राय प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि सीएम चेहरा चुनने का अधिकार हाईकमान को दिया जा चुका है।
आने वाले 2-3 घंटे में नए चेहरे की घोषणा हो जाएगी। इसके अलावा नवजोत सिद्धू और संगठन महासचिव परगट सिंह भी होटल में पर्यवेक्षक और पंजाब प्रभारी से बैठक कर रहे हैं। उधर, अंबिका सोनी ने पंजाब का नया सीएम बनने से साफतौर पर इंकार कर दिया। करा दिया है।
उन्होंने पंजाब में सिख चेहरे को ही सीएम बनाने का सुझाव दिया है। उनके अलावा पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ भी दौड़ में बने हुए हैं।वहीं, अगर जाखड़ के नाम पर मुहर लगी तो 55 साल बाद पंजाब को पहला हिंदू सीएम होगा। पूरे हालात को देखते हुए पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया था।
अब कांग्रेस हाईकमान सीधे ही सीएम चेहरे की घोषणा करेगा। पंजाब कांग्रेस के संगठन महासचिव और सिद्धू के करीबी विधायक परगट सिंह ने कहा कि विधायक दल ने नए नेता को चुनने का अधिकार सोनिया गांधी को दे दिया है। अब फैसला वहां से होगा।