पंजाब की खाकी पर फिर लगा दाग……हिमाचल-प्रदेश के युवक को अपहरण-झूठा पर्चा दर्ज करने के आरोप में डीएसपी होशियारपुर सहित 14 के खिलाफ कोटा में दर्ज हुआ मामला

पंजाब-हरियाणा सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में गंभीरता दिखाते पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

आइलेट्स सेमिनार के बहाने राजस्थान के कोटा में स्थित पांच सितारा होटल में बुला लिया गया, साथ में खाया खाना, बाद में दर्ज कर दिया गया 10 किलोग्राम अफीम बरामदगी का मामला

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर/चंडीगढ़।

पंजाब पुलिस की लगता है मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब एवं हरियाणा सर्वोच्च न्यायालय ने एक युवक के खिलाफ झूठा पर्चा दर्ज करने के मामले में फटकार लगाई है। इतना ही नहीं, जिला होशियारपुर पुलिस के डीएसपी-एसएचओ स्तर के अधिकारी सहित कुल 16 के खिलाफ राजस्थान के कोटा थाना में एनडीपीएस एक्ट , अपहरण जैसी संगीन धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया। युवक , फिलहाल पंजाब के जिला गुरदासपुर की केंद्रीय जेल में बंद है। इस मामले में पंजाब पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है। चर्चा , इस बात की चल रही है कि पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन झूठा मामला किस आधार पर दर्ज कर लिया। तेजिंदर बग्गा के उपरांत पंजाब पुलिस के खिलाफ अन्य राज्य में दूसरा मामला दर्ज हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल-प्रदेश के रहने वाले एक युवक को फोन आता है कि वह आइलेट्स केंद्र राजस्थान के कोटा से बोल रहे है। एक सेमिनार यहां के पांच सितारा में रखा गया। विदेश जाने के इच्छुक को सही जानकारी देने के लिए रखा गया। युवक मार्च के माह अपनी कार में सवार होकर कोटा पहुंच गया। पुलिस ने उसके खिलाफ 10 किलोग्राम अफीम बरामदगी के तहत पकड़ लिया। उसके खिलाफ जिला होशियारपुर पुलिस ने थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। युवक को हिरासत में लेकर , अदालत में पेश किया गया। वहां से उसे केंद्रीय जेल गुरदासपुर भेज दिया गया। युवक के मां-बाप के बेटे के बार कोई पता नहीं लगा तो उन्होंने स्थानीय थाना में बेटे के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई ।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने हिमाचल से लेकर होशियारपुर वाया राजस्थान कोटा के सीसीटीवी चेक किए। उसमें पता चला कि कार की लोकेशन के हिसाब से बेटा कोटा ही गया। पांच सितारा होटल के सीसीटीवी फुटेज में बेटे सहित पुलिस अधिकारी -कर्मचारी बातचीत करते पाए गए। रास्ते में एक होटल में एक साथ खाना भी खाया। ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई कि बेटे से अफीम की खेप बरामद हुई हों।

पीड़िता के पिता ने इस मामले को लेकर पंजाब के होशियारपुर पुलिस तथा आलाधिकारियों के खिलाफ पंजाब एडं हरिय़ाणा की सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की। जस्टिम के समक्ष पीड़ित के परिवार ने न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से सभी साक्ष्य पेश किए। जस्टिस ने पुलिस को इस मामले में फटकार लगाई । बताया जा रहा है कि कोटा पुलिस ने पीड़ित के पिता के बयान पर अपहरण, एनडीपीएस एक्ट के अलावा कई संगीन धाराओं के अधीन होशियारपुर पुलिस एक डीएसपी, एसएचओ सहित कुल 16 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। लेकिन, इतना जरूर है कि सियासत में भूचाल आने वाला है, तथा आप सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया।  

भाजपा नेता को पकड़ने के मामले में भी दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है पुलिस के खिलाफ मामला

कुछ दिन पहले भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी के खिलाफ पंजाब पुलिस के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने अपहरण सहित कुछ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इतना ही नहीं, पंजाब पुलिस पर बग्गा के परिवार के खिलाफ मारपीट तथा बग्गा को धार्मिक रूप से तंग करने का मामला भी दर्ज है। मामला सर्वोच्च न्यायालय में है। बग्गा को वहां से जमानत मिल चुकी है। इतना ही नहीं बग्गा को दिल्ली पुलिस उसकी सुरक्षा भी कर रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes