पंजाब के किन जिलों में डेंगू का डंक हुआ तेज़….स्वास्थ्य विभाग ने क्या उठाए कदम…पढ़े, इस खबर में……?

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शेखर ने बताया कि इस साल पंजाब में डेंगू के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। अब तक राज्य में डेंगू के 1724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अमृतसर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब, एसएएस नगर, बठिंडा और पठानकोट में डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा है।

 
पंजाब सरकार ने डेंगू के प्रकोप को रोकने और प्रबंधन के लिए टेस्टिंग लैबों की संख्या बढ़ाकर 39 कर दी है। आलोक शेखर ने कहा कि डेंगू और मलेरिया को महामारी रोग एक्ट, 1897 के अंतर्गत नोटिफाई किया गया है। इसके अनुसार सभी प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनरों को डेंगू और मलेरिया के मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को देनी जरूरी है।

 नोटिफिकेशन का उल्लंघन करने पर किसी भी अस्पताल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। खून और खून के कणों की पूरी जांच के लिए जरूरी किट सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। विभाग ने डेंगू के मामलों के तुरंत प्रबंधन के लिए डेंगू वार्ड बनाए हैं और सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेडों की व्यवस्था है। डेंगू के लिए स्प्रे गतिविधियों के लिए ब्रीडिंग चेकरों की संख्या बढ़ाकर 460 कर दी गई है। जिस घर में कोई केस सामने आता है, उसके आसपास के 50-60 घरों में, जरूरी कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है।

50% LikesVS
50% Dislikes