एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की। इसके बाद सुबह बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। बताया जा रहा है कि पंजाब के दो क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा है। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि रात करीब नौ बजे बीएसएफ की 10 बटालियन की बीओपी सहारन के पास जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर भारतीय सीमा पर प्रवेश करने के प्रयास को नाकाम कर दिया। इसी प्रकार अमृतसर के सरहदी इलाके में ड्रोन दिखाया दिया।
पंजाब में ड्रोन से हथियार भेज रहा पाकिस्तान
पाक में बैठे आतंकी आईएसआई की मदद से सरहद के जरिये पंजाब में विस्फोटक भेज रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के सामने यह बड़ी चुनौती है। ड्रोन के जरिये तरनतारन, अमृतसर व गुरदासपुर में पाक आतंकी विस्फोटक सामग्री भेज चुके हैं। टिफिन बम पंजाब में काफी मात्रा में पहुंच चुके हैं। हालांकि पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित दो मॉड्यूल का हाल ही में भंडाफोड़ किया। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है।