देश की दो केंद्रीय मंत्रालय के धक्का-मुक्की का मामला सोशल मीडिया में हुआ वायरल…..तस्वीरें अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की
एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।
देश को झकझोर करने वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल खूब तेजी से हो रही है। तस्वीरें अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की। कैसे देश की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (गृह मंत्रालय के अधीन विभाग) के कर्मचारी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (कस्टम विभाग) के एक बड़े अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की के अलावा , उसे पकड़ कर लेकर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इतना ही नहीं, अधिकारी बोल रहा है कि मुझे छोड़ दो मैं , कस्टम विभाग का अधिकारी हूं। मामला पास में स्थित थाना एयरपोर्ट में पहुंच गया। मामला शनिवार की देर रात करीब 10.30 बजे का है। इस मामले को लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू हुई तो दोनों तरफ से किसी भी अधिकारी ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी साधना ही बेहतर समझा। क्योंकि, मामला देश के दो बड़े मंत्रालयों के साथ जुड़ा है। एक का विभाग गृह मंत्रालय, जबकि दूसरा (वित्त मंत्रालय) के साथ जुड़ा है।

पता , इस बात का चला है कि एक विभाग ने दूसरे विभाग के काम में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। जिस बात को लेकर , सीआईएसएफ विभाग के कर्मचारियों तथा कस्टम विभाग के अधिकारियों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई।मामला , यहां तक भी नहीं शांत हुआ, सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने तो कस्टम विभाग के एक अधिकारी को पकड़ कर, उसे अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि, उक्त अधिकारी ने उनसे कितनी बार बोला कि मैं कस्टम विभाग का अधिकारी हूं, इसलिए मेरे साथ अच्छी तरह से पेश आया जाए, मगर सीआईएसएफ के कर्मचारी , इस बात को बिल्कुल नहीं मान रहे थे तथा अधिकारी को पकड़ कर थाना में ले गए।

जांच-पड़ताल में आया सच सामने
जांच-पड़ताल में सामने आया है कि कस्टम विभाग के अधिकारी एक मामले को किसी से पूछताछ कर रहा था। इतने में सीआईएसएफ के कर्मचारी , उसके कार्यालय में पहुंच जाते है। विभाग के अधिकारी तथा सीआईएसएफ के कर्मचारियों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है। सीआईएसएफ कस्टम अधिकारी को उसके कार्यालय से जबरदस्ती पकड़ कर ले जाते है। अन्य कस्टम अधिकारी , इस बात का विरोध करते है, जबकि सीआईएसएफ कर्मचारी , उनकी हर बात को नजरअंदाज कर देते है।
इस मामले को लेकर हो रही किरकिरी
देश के दो मंत्रालय के अधीन विभाग के बीच इतनी बड़ी बात सामने आ रही है। उससे एक बात को साफ साबित हो रही है। इस घटना ने दोनों विभाग की समाज के बीच बहुत किरकिरी हो रही है। ऊपर से इस मामले को लेकर थाना से मिली रिपोर्ट मुताबिक, दोनों विभाग के बीच पड़े अधिकारियों ने आपस में समझौता करा दिया। कार्रवाई के बजाय, इस मामले को शांत करना ही दोनों विभाग बेहतर विकल्प समझ रहे है।
अधिकारी, मेरा नंबर आपको किस ने दिया
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (कस्टम विभाग) के पीड़ित अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने पूर्व में ही कह दिया कि आपको मेरा नंबर किस ने दिया। क्या मुझसे मिल चुके हूं। मैं व्यस्त हूं आपको दस मिनट के भीतर संपर्क करता हूं। फिलहाल सच्चाई को बयां नहीं कर पाए।
सीपी कस्टम विभाग की प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर विभाग के सीपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं इस पूरे मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने में आधिकारिक रूप से सक्षम नहीं हूं। मेरे पास कोई आधिकारिक स्वीकृति नहीं है। बेहतर होगा आप , इस पूरे मामले में हमारे ज्वाइंट कमिश्नर से पूछ सकते है।
ज्वाइंट कमिश्नर की प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर जब विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की मेरे पास तो कोई जानकारी नहीं है। अगर, वीडियो या साक्ष्य है, मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर भेज दे। उसके बाद आपको इस पर जानकारी मुहैया करा दी जाएगी।
बहसबाजी का था मामला…..समझौता हो गया।
एयरपोर्ट थाना की प्रभारी एसएचओ खुशबू शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। मामला बहसबाजी का था। शनिवार रात 10.30 बजे का था। मै बाहर किसी काम के सिलसिले बाहर थी। दोनों विभाग की अधिकारी थाना में पहुंचे थे। बाद में मुझे जानकारी हासिल हुई कि इनके विभागीय के उच्च अधिकारियों का आपस में मामले को लेकर समझौता हो गया।