पंजाब विधानसभा चुनाव-2022-सर्वे रिपोर्ट-विधानसभा हलका अमृतसर दक्षिण में विरोधी लहर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत में बड़ा रोड़ा..कांग्रेस-शिअद के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी कर रही आप….भाजपा गठबंधन (पीएलसी) प्रत्याशी को सुनार मत की है पूरी आस

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नशा-विकास है दो बड़े मुद्दे…..पिछले 15 साल से सुल्तानविंड के लोग नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर

नेताओं के वादे किसी ने नहीं किए पूरे….अब जनता दरबार सुनाएगा बड़ा फैसला

10 मार्च को पता लग जाएगा..किसी खिलाड़ी की गिल्ली उड़ी, कौन हुआ राजनीति से बोलड

एसएनई राजनीतिक विश्लेषण सर्वे टीम.चंडीगढ़।

पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल बज चुका है। पंजाब के 117 विधानसभा चुनाव में प्रत्येक राजनीतिक पार्टियों ने अधिकांश रूप से अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में खड़े कर दिए। पंजाब की दिलचस्प सीट में अमृतसर विधानसभा हलका दक्षिण की सीट काफी रोचक होती जा रही है। क्योंकि, इस बार कांग्रेस के मौजूदा विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी शिअद के तलबीर सिंह गिल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा.इंदरबीर सिंह निज्जर से कड़ी टक्कर मिल रही है। सर्वे में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति विरोधी लहर सामने आने के कारण , उनकी जीत की राह में रोड़ा साबित हो रही है। इतना ही नहीं, क्षेत्र का खमोश मतदाता कांग्रेस तथा शिअद के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी का काम कर रहा है। उधर, भाजपा गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार तो दावा इस बात का कर रहे है कि उनके साथ क्षेत्र का सुनार एवं हर वर्ग का मत उनसे सहमत है। 

फोटो कैप्शन कांग्रेस प्रत्याशी इंदरबीर सिंह बुलारियां।

नशा-विकास, इस क्षेत्र के दो बड़े मुद्दे है, जिसे लेकर जनता अपने नेता से खूब परेशान चल रही है। लोगों का आरोप है कि पिछले 15 साल से क्षेत्र के विधायक ने उनकी जिंदगी को नर्क में धकेल दिया। उनका मानना है कि किसी नेता ने आज तक किए वादे कोई नहीं पूरा किया।  क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, झूठे पर्चे दर्ज होने की बात पर भी स्थानीय विधायक पर आरोप लग रहे है। 30 फीसद वोट बैंक क्षेत्र सुल्तानविंड में डंप तथा सीवरेज की  पुरानी समस्या है। मौजूदा विधायक द्वारा वायदा नहीं पूरा किए जाने के स्थानीय लोग आरोप लगा रहे है। इतना ही नहीं, घर से बाहर निकलने की बजाय , चंडीगढ़ में व्यस्त होने की बात भी सामने आ रही है। 

खैर, इतने बड़े सर्वे में एक बात तो साफ स्पष्ट हो गई है कि इस क्षेत्र की जनता , इस बार बड़े बदलाव के मूड में है। विकास के नाम पर लंबे-लंबे वादे करने वाले नेता किसी एक मुद्दे पर खरा नहीं उतरने के लोगों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं।  लोग शांत तो जरुर बैठे है, मगर नेतागण उनके मत को सही ढंग से शायद नहीं परखने की भूल कर रहे है। उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है, इस क्षेत्र के लोग 20 फरवरी को उनकी किस्मत का फैसला लिखने जा रहे हैं। 

मौजूदा विधायक का परिवार पिछले पंद्रह साल से विधायक सीट पर शासन कर रहा है। दिवंगत विधायक रमिन्दर सिंह बुलारिया भी इस क्षेत्र से शिअद पार्टी के विधायक रह चुके है। पिता के देहांत उपरांत इंदरबीर सिंह बुलारिया लगातार तीन विधायक बन चुके है। दो बार शिअद तथा वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के विधायक है। वह कुछ समय पहले संसदीय सचिव भी रहें है। क्षेत्र में विकास होने की बात को बार-बार दोहरा रहे है। सुल्तानविंड क्षेत्र में काम चलने की बात कह रहे है। तीन माह तक काम पूर्ण रूप से समाप्त होने की बात दोहराई है।  पिछले दिनों सरकारी चेक बाउंस होने पर कहते है कि घर पर अगली इंटरव्यू पर बात करेगे। 

फोटो कैप्शन- शिअद प्रत्याशी तलबीर सिंह गिल।

शिअद के प्रत्याशी , पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के बेहद करीबी तलबीर सिंह गिल ने कहा कि वह क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे है। आरोप लगा रहे है कि क्षेत्र में हर तरफ गुंडागर्दी का नाच चल रहा है। डंप की समस्या बहुत पुरानी है। विधायक जी अपने घर से बाहर नहीं निकलते है। आम-जनता , उनसे नाराज है। विपक्ष द्वारा गैंगस्टरों के संबंध होने की बात को सिरे से नकार दिया। विपक्ष द्वारा बाहरी क्षेत्र की बात को नकारते कहा कि वे तो इस क्षेत्र के रहने वाले है तथा 24 घंटे जनता की सेवा में लगे हुए। जीत के बारे पूछे सवाल पर कहा कि इंतजार कीजिए 10 मार्च का। किसी पार्टी के साथ उनका कोई मुकाबला होने की बात कह रहे है। लोगों के प्यार की बात की दोहाई बार-बार दे रहे है।  

डा.इंदरबीर सिंह निज्जर।

आम आदमी पार्टी के दूसरी बार के प्रत्य़ाशी डाक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर पेशे से एक पढ़े लिखे शिक्षित डाक्टर है। इस बार फिर से दक्षिण हलका में आप की तरफ से  चुनाव लड़ रहे है। अहम मुद्दा, नशा, विकास, बेरोजगारी, डिस्पेंसरी को मानकर चल रहे है। कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे है। उनका कहना है कि जीत के बाद क्षेत्र में हर तरफ विकास एक सिस्टम के मुताबिक होगा। क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखकर अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा भी किया जा रहा है। फिलहाल, यह सच 10 मार्च को मतगणना के बाद आ जाएगा कि कौन इस सीट का असली हीरो है, उससे पूर्व सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है। 

फोटो कैप्शन–भाजपा सहयोगी दल (पीएलसी) प्रत्याशी हरजिंदर सिंह ठेकेदार। 

भाजपा- सहयोगी गठबंधन (पीएलसी) के प्रत्याशी पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार ने दावा किया कि उनके साथ सुनार तथा यहां पर रहने वाले अधिकतर मतदाता साथ है। लोगों का भरपूर प्यार मिलने का दावा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास अधूरा है। नशा, सीवरेज,डंप , कानून-व्यवस्था मुख्य समस्या है। लोग इस बदहाल सिस्टम से तंग आ चुके है। हर कोई बदलाव चाहता है। वैसे भी विरोधी लहर चल रही है। मैं यकीन के साथ कह सकता है कि इस बार उनकी पार्टी इस क्षेत्र में बड़ा चमत्कार करने जा रही है। सहयोगी दल पूरा-पूरा समर्थन कर रहे है। 

स्ट्राइक रेट

अगर अमृतसर के दक्षिण विधानसभा हलका की स्ट्राइक रेट की बात करे तो कांग्रेस-57 फीसद, शिअद-43 फीसद है। इस मुताबिक , कांग्रेस प्रथम स्थान पर है। क्योंकि, इस क्षेत्र में 9 बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 बार, जबकि शिअद ने तीन बार जीत हासिल की। जीत की अहम भूमिका निभाने में बुलारियां परिवार सर्वोच्च स्थान  पर है। दो बार शिअद तथा एक कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की। 

यह मुद्दे तय करेंगे प्रत्याशियों की जीत का भविष्य

क्षेत्र में नशा, विकास दो ऐसे मुद्दें है। जिसके लिए क्षेत्र का हर निवासी अपने नेता से जवाब मांग रहा है। मौजूदा विधायक से उनका विश्वास टूट चुका है। लोगों ने प्रण कर लिया है कि अगर कोई नेता , उनके इन मुद्दों को पूरा करने के लिए दम रखता है तो मत उसे ही दिया जाएगा। फिलहाल, हर प्रत्याशी जनता के बीच जाकर , उनके हर मुद्दे को पूरा करने का वादा भी कर रहा है। जबकि जनता का कहना है। हर बार नेता बोल कर चले जाते है। जीत के बाद, उनके पास कोई नहीं आता है। मुश्किल के समय घर जाने पर उनसे मुलाकात भी नहीं हो पाती है। अब नेताओं की बात या फिर वादों में नहीं आने वाले, अगर कोई उन्हें लिखित रूप में देकर जाता है तो उस पर विचार किया जा सकता है। कुल मिलाकर बात यह सामने आ रही है कि मुद्दों का समाधान निकालने वाले नेता की ही इस क्षेत्र से चांदी हो सकती है। 

इस क्षेत्र से प्रत्येक प्रत्याशी का होगा जीत-हार का फैसला

विधानसभा हलका दक्षिण का सुल्तानविंड एरिया  एक ऐसा क्षेत्र है। यहां पर कुल मत में से 30 फीसद वोट बैंक जुड़ा हुआ है। हर बार इस क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी के भविष्य का फैसला तय होता है। यहां के लोग डंप, सीवरेज की समस्या से काफी परेशान है। लोगों की मौजूदा विधायक से नाराज़गी भी सामने आ रही है। हर पार्टी ने इस क्षेत्र के लोगों की वोट हासिल करने के लिए डेरा जमा रखा है। लोगों से बड़े वादे कर , उन्हें पूरा करने का भरोसा दिया जा रहा है। अब देखना होगा कि लोगों का रुख किस पार्टी की तरफ जाता है।

कुल मतदाता
अमृतसर के विधानसभा हलका दक्षिण में कुल मतदाता 174093 है। कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 63, कुल पोलिंग स्टेशन 169 है। वर्ष 1977 में यह विधानसभा क्षेत्र बन था। वर्ष 1977 में जेएनपी के प्रत्याशी इस क्षेत्र से सीट जीती थी। वर्ष 1980,1992,2002,2017 में कांग्रेस ने जीत हासिल की, जबकि शिअद ने वर्ष 1997, 2007,2012 में यहां से जीत हासिल की। इस विधानसभा क्षेत्र से दो बार जेएनपी के प्रत्याशी जीत हासिल कर चुके है। 

50% LikesVS
50% Dislikes