पंजाब सरकार को बड़ा झटका- पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के खिलाफ चल रहे सभी मामलों पर लगाई रोक

ट्रायल में पेशी की भी मिली छूट, पहले से दर्ज या फिर नए केस में नहीं होगी गिरफ्तारी-अदालत


एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को राहत देकर पंजाब सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने सैनी की गिरफ्तारी पर अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव तक रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। पूर्व डीजीपी के खिलाफ चल रहे सभी मामलों की जांच पर रोक और ट्रायल में पेशी की भी छूट दी गई है। 


कई मामलों में गिरफ्तारी की आशंका झेल रहे सैनी ने याचिका में कहा था कि आगामी चुनाव में लाभ लेने के लिए पंजाब सरकार उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाना चाहती है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस कुछ भी करने के लिए तैयार है। सैनी की दलीलों को मानते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिया कि साल 2022 विधानसभा चुनाव तक पहले से दर्ज या अब किसी नए केस में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। चुनाव तक किसी भी मामले में उनके खिलाफ जांच नहीं होगी।

50% LikesVS
50% Dislikes