हमलावर सरकारी शिक्षा विभाग का अध्यापक तथा नगर-सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन का बेहद करीबी अन्य साथी कई संगीन आरोपों में संलिप्त
अमृतसर प्रेस क्लब ने कड़े शब्दों में की निंदा तथा कथित हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए लगाई गुहार
सीएम-डीजीपी पंजाब के कार्यालय पहुंची शिकायत… जल्द बड़ी कार्रवाई का मिला आश्वासन
अनिल भंडारी/पवन कुमार/नितिन धवन अमृतसर/चंडीगढ़।
सच्ची पत्रकारिता के खिलाफ बड़ा हमला हुआ है। एसएनई न्यूज के संपादक विनय कोछड़ पर शराब के नशे में हुल्लड़बाजी करने वालों ने मारपीट शुरु कर दी। घटनाक्रम सोमवार की रात 11 बजे के करीब का है। हमलावर अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट के बेहद करीबी एक सरकारी स्कूल का शिक्षक तथा उसका साथी शामिल है। शिकायत पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब पुलिस निदेशक तथा जिला अमृतसर पुलिस आयुक्त के पास ईमेल के माध्यम से भेज दी गई। आश्वासन मिला है कि जल्द आश्वासन मिला है कि जल्द बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक हमलावर पूर्व में कई संगीन आरोपों में लिप्त रहा है। नशे का आदी होने की वजह से दो बार नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज हुआ। उधर, अमृतसर प्रेस क्लब एसएनई न्यूज के संपादक के समर्थन में उतर आया। हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस के समक्ष गुहार लगाई। इस हमले को लेकर प्रेस क्लब ने कड़े शब्दों में निंदा की।
सोमवार रात्रि एसएनई न्यूज के संपादक अपने न्यूज कार्यालय में खबरों के संबंधित काम कर रहे थे। इतने में हमलावर दफ्तर के समक्ष हुल्लड़बाजी तथा गाली-गालौच करने लग पड़े। जब इन्हें इस काम से हटाया गया तो उन्होंने बात सुनने की बजाय मारपीट शुरु कर दी। लोग इकट्ठा हो गए। तब भी मारपीट करने वालों की तरफ से गाली-गालौच तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में इस विवाद के बारे जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर थाना मोहकम्मपुरा की पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई। मामले का पता लगने पर वरिष्ठ अधिवक्ता तथा प्रसिद्व समाजसेवी गगन बाली भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के समक्ष सरकारी शिक्षक तथा उसका साथी गाली-गालौच तथा धमकी देते रहे। पुलिस ने उनकी हरकतों की वीडियो भी बना ली। मामला मीडिया से जुड़ा होने के कारण पंजाब से लेकर दिल्ली की विभिन्न प्रेस क्लब ने इस हमले को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। चेतावनी देते कहा कि जल्द पुलिस प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई नहीं की तो धरना दिया जाएगा।
मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला
अमृतसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश गिल तथा सचिव पंकज शर्मा ने कहा कि यह एक प्रकार से मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला किया गया। विनय कोछड़ ने हमेशा से ही सच्चाई के मुद्दों पर लड़ाई की। गरीब तथा दुबले-कुचले लोगों की आवाज बुलंद करने वाले ईमानदार पत्रकार के साथ मारपीट करना एक बड़ा षड्यंत्र की तरफ संकेत है। पुलिस जल्द मारपीट करने वालों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेले, अन्यथा प्रेस क्लब अगली रणनीति के तहत बड़ा कदम उठा सकती है।
हिंदू संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर चक्का-जाम की दी चेतावनी
मामला हिंदू संगठनों के संज्ञान में आ चुका है। बड़ा हिंदू नेता के चेहरा से जानने वाले सोनी पहलवान ने एसएनई न्यूज के संपादक विनय कोछड़ के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस से कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी की मांग की। उन्होंने कहा कि विनय कोछड़ एक वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ-साथ हमेशा ही गंभीर मुद्दों पर लड़ाई करते आए। उन्होंने हिंदू समाज तथा निर्धन वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाई है। पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो जल्द पूरे पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा।
नगर-सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन ने नहीं किया फोन रिसीव
इस मामले को लेकर नगर-सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह को कई बार फोन के माध्यम से संपर्क किया तो उन्होंने एक बार भी फोन नहीं रिसीव किया।