एसजीपीसी से लेकर सिख समुदाय में रोष……….सभी ने इस घटना पर जताई कड़ी आपत्ति
भारत सरकार से अपील की कि पाकिस्तान के समक्ष उठाया जाए मुद्दा………गुनहगारों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
इस बात को बिल्कुल ही सिरे से नकारा नहीं जा सकता कि पाकिस्तान अल्पसंख्यक समुदाय या फिर इन धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ कराने के लिए समय-समय पर षड्यंत्र रचने का काम करता रहता है। इसकी नापाक हरकत सामने आने पर कई बार विश्व बिरादरी, विश्व मानव संगठन कड़ी आपत्ति जता चुका हैतथा पाकिस्तान सरकार के समक्ष कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी बोल चुका है, जबकि, आजतक इमरान सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि इन मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा ही हुआ है।
अब, चूंकि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अधीन एक क्षेत्र में स्थित प्राचीन गुरुद्वारा में कुछ लोगों द्वारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने का मामला सामने आया। यह मामला खूब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, इस वीडियो को देखने के उपरांत सिखों की सिरमौर संस्था एसजीपीसी ने भारत सरकार से इस मामले को लेकर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताने के लिए बोला है।
बताया जा रहा है कि मामला 28 नवंबर का है। वहां पर कुछ लोगों ने गुरुद्वारा साहिब के स्वरूप के साथ बेअदबी की तथा कुछ धार्मिक पन्नों को जमीन पर फेंकने की बात भी सामने आ रही है। इस प्रकार हरकत से सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पूरे विश्व के सिख समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। कई जगह इस हरकत के विरोध में प्रदर्शन की तस्वीरें भी सामने आई।
इस बेअदबी की घटना को लेकर सबसे पहले भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई तथा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्वू से इस मामले को लेकर अपना स्टेंड स्पष्ट करने के लिए बोला है। उनके मुताबिक, सिद्वू साहब के तो पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान बड़े भाई जैसे है। फिर , इस मामले को लेकर इमरान सरकार क्या कर रही है। क्या पाक प्रधानमंत्री से इस पूरे प्रकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाते है।