पाव पसार रहा पंजाब में पाक समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल…..दहशत फैलाने का है मंसूबा

प्रतीकात्मक तस्वीर

लुधियाना अदालत में बम धमाका के तार पाक से जुड़े……..आईएसआई के कहने पर बर्खास्त पुलिसकर्मी ने दिया अंजाम 

गगन के अन्य साथियों की तलाश में जुटी एनआईए, एनएसजी की टीम…..पुलिस की स्पेशल टीम दे रही है साथ

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब में पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल अपने पांव पसार रहा है। ताजा उदाहरण, लुधियाना अदालत परिसर में हुए बम-धमाका को अंजाम देने वाला बर्खास्त पुलिसकर्मी इस कथित संगठन के साथ मिले होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, किसी भी जांच एजेंसी ने इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की, चूंकि इस केस में संलिप्तता को लेकर भी नहीं इंकार किया जा रहा है। यह भी बात सामने आ रही  है कि आईएसआई द्वारा चुनाव के दौरान पंजाब में माहौल खराब करने की मंशा से गगनदीप से यह काम कराया। गगनदीप के अन्य साथियों की तलाश में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम जुट गई। इन टीमों का साथ पंजाब की स्पेशल टीम दे रही है। 

दशक 1980 में बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पंजाब में आतंकवाद को जन्म दिया था। उस दौरान कई बड़े राजनेताओं की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की तो इनके सक्रिय सदस्य को एनकाउंटर में मार गिराया गया।  अपनी हालत दुबली देखते, इन्होंने यूरोप तथा पाकिस्तान जैसे देश में शरण ले ली। फिलहाल, यूरोप, यूके, कनाडा, जापान, अमेरिका ने इस गिरोह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगा रखा है।लुधियाना बम धमाका में तार जुड़ने से इस आतंकवादी संगठन द्वारा पंजाब में अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए।

पाकिस्तान में बैठे वाधवा बब्बर, हरविंदर सिंह रिंदा जैसे सरगना पंजाब के युवाओं को यहां का माहौल खराब करने के लिए पैसे का लालच देकर देशविरोधी गतिविधियां को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है। गगन के भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के साथ संबंध होने की बात सामने आ रही है। यह संगठन भीतर से यूरोप, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, यूके, जर्मनी, नार्वे जैसे कई देशों से चल रहा है। वहां से ही वित्तीय तौर पर मदद की जाती है।

कई बार विदेश से तार जुड़ने की बात भी सामने आई, जबकि इसमें संलिप्त अपराधियों को भारत वापिस लेने में हमेशा ही कानूनी अड़चन रही। पिछले दिनों फाजिल्का, जलालाबाद में हुए टिफिन बम की घटनाओं के पीछे अंजाम देने वालों को जांच एजेंसियों को पकड़ा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह लोग विदेश में बैठे टेरर संगठन के इशारे पर अंजाम दिया । इंटरनेट तथा व्हाट्सएप काल के माध्यम से उनकी बातचीत होने तक के प्रमाण हासिल हुए थे।  

गगनदीप के बैंक अकाउंट को खांगला

एजेंसी से मिली पुख्ता रिपोर्ट के मुताबिक, गगनदीप सिंह के बैंक खाता खंगला जा रहा है, पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए कितने पैसों का लेनदेन हुआ। किसने उसके खाता में कितने पैसे डाले। ताकि, इस केस में जांच पड़ताल का दायरा को बढ़ाया जा सके।

मोबाइल से संपर्क लिस्ट निकाली

जांच एजेंसी ने गगनदीप सिंह के मोबाइल से संपर्क लिस्ट निकाल ली है। सभी संपर्क नंबरों की जांच पड़ताल काफी बारीकी से की जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने इसकी खास एक महिला मित्र को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ शुरु कर दी। गगनदीप के सोशल मीडिया अकाउंट में अधिकतर तस्वीरें इस महिला मित्र के साथ पाई गई। शक की घड़ी के आधार पर इसे हिरासत में ले लिया गया।  

परिवार से भी पूछताछ जारी

शनिवार को जांच-एजेंसियों ने खन्ना में स्थित गगनदीप सिंह के आवास पर दबिश दी। उसके परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसके किसके साथ-साथ संबंध रहे, सभी जानकारियां हासिल की गई। फिलहाल, परिवार इस घटना में गगनदीप का नाम सामने आने पर घर पर ही कैद हो गया। 

पैसे के लालच ने बनाया गगन को अपराधी

जांच-पड़ताल में सामने आ रहा है कि गगनदीप सिंह पैसे का खूब लालची था। अच्छी भली पंजाब पुलिस में नौकरी कर रहा था। पैसे के लालच की वजह से नशे की तस्करी के धंधे में पड़ गया। वर्ष 2019 में उसे मोहाली की एसटीएफ ने हेरोइन के साथ पकड़ा था। दो वर्ष की कैद काट कर हाल ही में वापिस घर लौटा था।

सोशल मीडिया में उसकी हथियारों के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है। इस बात का अंदाजा हो रहा है कि हथियारों का काफी शौकीन था। 

100% LikesVS
0% Dislikes