पुख्ता खबर- कांग्रेस-शिअद का डूबा जहाज….आप ने फेरा झाडू,मालवा-माझा-दोआब में प्रचंड जीत की ओर अग्रसर

चन्नी खुद की सीट बचाने में दिख रहे असफल, मंत्रियों-विधायकों से खिसक रही कुर्सी

राजनीतिक विश्लेषक नितिन धवन.चंडीगढ़।

पंजाब विधानसभा चुनाव -2022 की मतगणना लगभग आधी हो चुकी है। चुनाव रुझान के मुताबिक कांग्रेस-शिअद का जहाज डूब रहा है। आप ने पंजाब में अन्य राजनीति पार्टियों के खिलाफ झाड़ू फेर दिया। आम आदमी पार्टी माझा-मालवा-दोआब में प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है। हर जगह आम आदमी के प्रत्याशी ही अन्य प्रतिदंद्वी से आगे चल रहे है। पंजाब की सबसे हाट सीट माने जाने वाली अमृतसर विधानसभा पूर्वी में दो दिग्गज सिद्ध-मजीठिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी जीवनजोत कौर से पीछे चल रहे है। इसी प्रकार विधानसभा हलका अमृतसर के केंद्रीय सीट पर भी निवर्तमान उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी भी पीछे चल रहे है। 

खबरे यह भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ सीट से हार रहें हैं। जहां आप पार्टी के प्रत्याशी काफी आगे चल रहे है। इसी प्रकार बटाला, गुरदासपुर के कई सीटों से आप प्रत्याशी आगे चल रहे है। इस बार के शुरुआती रुझान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी माझा, मालवा, दोआब में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए आगे बढ़ रही है। अगर ऐसा संभव हो पाता है तो समझ ले कि चुनाव की मतदान दौरान लोगों ने पंजाब में परंपरागत पार्टियों के खिलाफ काफी रोष था। 

इस बार सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आ रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी आप काफी अच्छा प्रर्दशन करती दिखाई दे रही है। किसी समय ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस तथा शिअद अपनी-अपनी जीत का दावा करने वाली पार्टियों की हवा ठुस्स होती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के पंजाब के उच्च नेता पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर उत्तरी हलका से पहले नंबर पर चल रहे है। वे अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतराल के साथ हराने में कामयाब दिखाई दे रहे है।  

100% LikesVS
0% Dislikes