पुख्ता खबर…….सोनू सूद की कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुगाहट…….सिद्धू निभा सकते है अहम रोल

हाल ही में चंडीगढ़ चन्नी, हरीश चौधरी के साथ हो चुकी गोपनीय बैठक

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

एसएनई न्यूज़ के पास अभी-अभी पुख्ता खबर हाथ लगी है कि बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता सोनू सूद का कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। बात यह भी पक्की है कि इस पूरी पारी में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अहम रोल निभा सकते है। क्योंकि, सोनू सूद तथा नवजोत सिंह सिद्धू के आपस में अच्छे संबंध है। हाल ही में चंडीगढ़ स्थित पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी तथा पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के बीच, कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबी गोपनीय बैठक चली थी। इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगने दी गई।

सोनू सूद पंजाब के मोगा जिला के रहने वाले है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के दौरान कोविड-19 के लिए पंजाब सरकार की तरफ से इन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। उसके बाद आप संयोजक तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भी सोदू तथा उनके परिवार की मुलाकात करने की तस्वीरें खूब सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

कयास इस बात के लगाए जा रहे थे कि सोनू आप में शामिल हो सकते है। पिछले दिनों सोनू सूद ने एक ट्वीट जारी करते हुए प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। उस ट्वीट के माध्यम से सूद हर राजनीति पार्टी पर अपना निशाना साधते हुए कहा था कि जनता के बीच अपने किए गए वादे को अष्टाम के माध्यम से लिखित रूप में देना चाहिए तथा साथ ही साथ ही इस वादे में फेल होने पर अपना इस्तीफा का विकल्प रखना चाहिए।

सोनू सूद के परिवार में उनकी बहन पंजाब की राजनीति में काफी सक्रिय है। क्षेत्र के हर मुद्दे को लेकर अपनी सहभागिता पूरी निभाती है। इस बात को लेकर मोगा की राजनीति में काफी चर्चा चल रही है कि सोनू सूद अपने परिवार में बहन को क्षेत्र से टिकट दिलाने के काफी इच्छुक है। फिलहाल, इस बात का अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस या फिर अन्य राजनीति पार्टी से चुनाव लड़ सकती है। 

पंजाब सरकार अपना एंबेसडर नियुक्त करना चाहती है

सियासी गलियारों से खबर है की कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद को राज्य सरकार अपना एंबेसडर नियुक्त करना चाहती है। इससे पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 में सोनू सूद को एंबेसडर बनाया था। वैसे भी, सोनू सूद ने , इस विकराल रुपी महामारी के दौरान निर्धन एवं जरूरतमंदों की सहायता कर हर किसी के जहन में जगह बना ली थी। 

सिद्धू-सूद है अच्छे दोस्त

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू तथा सोनू सूद काफी अच्छे दोस्त है। कई बार इन दोनों को एक मंच पर भी देखा गया। सूद ,  कई बार सिद्धू का जिक्र कर उनके कार्य की प्रशंसा कर चुके है। इस बात की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हो पाई। फिलहाल, कयास इस बात के शुरु हो चुके है कि शैरी कभी सूद के मोगा आवास में पहुंच कर, उन्हें कांग्रेस में शामिल कर सकते है।  

50% LikesVS
50% Dislikes