प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भेजा सेवा करने के लिए लोगों का विश्वास मेरे साथ…सिद्धू-मजीठिया के पास नहीं है कोई मूल मुद्दा..सिर्फ एक-दूसरे के खिलाफ लगा रहे संगीन आरोप
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पूर्व आईएएस डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू अमृतसर विधानसभा हलका के पूर्वी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में डटे है। उनके मुकाबले कांग्रेस की प्रदेश समिति के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू तथा शिअद के शीर्ष नेता बिक्रम सिंह मजीठिया है। एसएनई न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दौरान पूर्व आईएएस डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि उनका किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है। बस, इंतजार कीजिए, चुनाव परिणाम में बड़े-बड़े दिग्गजों के विकेट गिरने वाले है। उनका इशारा सिद्धू तथा मजीठिया की तरफ था। इन नेताओं के पास कोई मूल मुद्दा नहीं है। सिर्फ एक-दूसरे के खिलाफ संगीन आरोप लगा रहे है। जनता का प्यार तथा आर्शीवाद उनके (राजू) साथ है। दावा किया कि पंजाब में भाजपा की डबल-इंजन सरकार बनेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जनता की सेवा के लिए यहां पर भेजा है। चुनाव प्रचार दौरान लोगों का विश्वास, उन्हें साथ-साथ मिल रहा है। जीत 100 फीसद होने का दावा किया जा रहा है।
ग्राउंड लेवल पर पंजाब की सबसे हॉट सीट अमृतसर की विधानसभा हलका पूर्वी है। इस बार, सिद्धू तथा मजीठिया, राजू का चुनावी करियर दांव पर लगा है। किसी एक की जीत , उसके लिए कई राह खोल सकती है, जबकि हार उसके लिए सभी रास्ते बंद कर सकती है। इतना ही नहीं, राजनीति जीवन तक समाप्त हो सकता है। ऐसे में यह सभी प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मैदान में जी तोड़ कठिन परिश्रम करते दिखाई दे रहे है।
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू कर्नाटक कैडर के पूर्व आईएएस रह चुके है। जिंदगी भर वहां लोगों की सेवा दिल से करने का राजू दावा कर रहे है। राजनीति में विधायक बनने के उपरांत लोगों के बीच उनकी सेवा करने का वचन दे रहे है। जबकि, कहीं न कहीं लोगों के जेहन में एक सवाल भी है वह इसलिए, क्योंकि सिद्वू दंपत्ति दस वर्ष तक पूर्वी विधानसभा हलका में विधायक रहे। जबकि, लोगों के बीच अनुपस्थिति बिल्कुल जीरो ही रही है।
चूंकि, डॉक्टर जगमोहन सिंह का अधिकतम जीवन कर्नाटक में ही रहा। ऐसे में उनके (मतदाता) मन में दुविधा भी है जबकि , राजू साफ तौर पर कह रहे है कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री ने लोगों की सेवा करने के लिए भेजा है। ऐसे में सवाल ही नहीं उठता है कि वे उनसे दूर चले जाए। मेरी सिद्धू-मजीठिया से कोई भी कंपैरिजन नहीं किया जा सकता है। मैं कहता-बोलता हूं वह करके भी दिखाता हूं।क्षेत्र के हर एक मुद्दे को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा की सारी टीम उनके साथ खड़े है। हर किसी से समर्थन तथा प्यार भरपूर मिल रहा है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। लोगों का विश्वास तथा प्यार साथ-साथ मिल रहा है। ऐसे में मैं समझता हूं कि किसी के साथ मेरा कोई मुकाबला नहीं है। उल्टा सिद्धू-मजीठिया को उनसे कड़ा मुकाबला मिल रहा है।