पोलैंड,रोमानिया,सालवकिया,हंगरी की खुली सरहदें…किंतु राह अभी भी कठिन…यूक्रेन में फंसे पंजाबी स्टूडेंट माइनस 2 डिग्री ठंड में जाग कर काट रहें रात

नितिन धवन/विशाल आनंद/चंडीगढ़/यूक्रेन।

यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध का अधिक दुष्प्रभाव पंजाब से पढ़ने के लिए गए स्टूडेंट को उठाना पड़ रहा है। युद्ध स्थल से अपनी जगह छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर संरक्षण के लिए जाना पड़ रहा है। इस बीच एक राहत की बड़ी खबर सामने आई। पोलैंड,रोमानिया,सालवकिया,हंगरी ने अपनी सरहदें खोल कर मानवता के रूप में एक अच्छी मिसाल पैदा की।

अब युद्ध प्रभावित क्षेत्र से पंजाबी स्टूडेंट किसी भी प्रकार से परिवहन का सहारा लेकर इन देशों की तरफ रवाना हो रहे है। जबकि , पंजाब स्टूडेंट को कहना है कि उन्हें परिवहन सुविधा नहीं मिलने की वजह देर रात माइनस 2 डिग्री की ठंड में बाहर स्टेशन या फिर बस स्टैंड के पास अपना समय गुजारना पड़ा। 

पता चला है कि यूक्रेन के साथ लगने वाली चार सरहदों का लगभग रास्ता 600 किलोमीटर से लेकर 1200 किलोमीटर तक है। परिवहन सेवाएं ठप है। सिर्फ तो सिर्फ जिन स्टूडेंट के पास कार है। वहीं अपने -अपने दोस्तों को उसमें बैठाकर ले जा रहे है। जबकि, जिनके पास कार जैसी कोई सुविधा नहीं है, उन्हें सरकारी परिवहन पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

खबर, यह भी सामने आ रही है कि यूक्रेन प्रशासन तथा सरकार स्टूडेंट को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की किसी प्रकार से कोई मदद का हाथ नहीं बढ़ा रहा है। ऐसे में मुसीबत में फंसे स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित स्थल पर पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों से गुजरना पड़ा रहा है। 

बताया जा रहा है कि यूक्रेन से चलने वाली हवाई सेवाएं खासा महंगी हो चुकी है। यूक्रेन से भारत का किराया सवा लाख रुपए तक पहुंच चुका है। यहीं किराया आम तौर पर 50 हजार के करीब था। संख्या अधिक होने की वजह से भारत सरकार की तरफ से भारतीय नागरिकों को वहां से भारत लाने में काफी मुश्किलें आ रही है। हालांकि, भारत सरकार ने युद्ध से पूर्व ही भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी कर दी थी।

चूंकि हालात दयनीय हो चुके है, इसलिए इन परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत सरकार को दो-चार होना पड़ रहा है। फिलहाल, भारत का विदेश मंत्रालय दावा इस बात का कर रही है कि यूक्रेन मसले पर पैनी नजर रखी जा रही है। मुसीबत में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत में लाना उनकी प्राथमिकता है।    

100% LikesVS
0% Dislikes