प्राइवेट बैंकों को बड़ा झटका—-पंजाब में सरकारी और अर्ध सरकारी लेन-देन अब सहकारी बैंकों के जरिए होगा

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब सरकार ने प्राइवेट बैंकों को बड़ा झटका दिया है। पंजाब में सरकारी और अर्ध सरकारी लेन-देन अब सहकारी बैंकों के जरिए होगा। सीएम चरणजीत चन्नी ने सोमवार को खरड़-लांडरा रोड स्थित पैलेस में सहकारिता दिवस समागम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर इसे मंजूरी दी जाएगी। आने वाले 15 दिनों में इसे लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल पंजाब में अधिकांश सरकारी लेन-देन प्राइवेट बैंकों के जरिए होता है।

सीएम चन्नी ने कहा कि सहकारिता लहर को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सहकारिता विभाग देख रहे डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फैसला सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित करने में मील का पत्थर साबित होगा।

पंजाब दिवस में शुरू किया मिशन क्लीन

सीएम ने पंजाब दिवस के मौके पर मिशन क्लीन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी में शामिल और लोगों के कामों में अड़ंगा लगाने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि माइनिंग माफिया के अंत की शुरूआत कर दी गई है। माइनिंग वाली हर जगह पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि हर व्यक्ति को 9 रुपए फुट के हिसाब से सरकारी रेट पर रेत पर मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी हफ्ते और महीने लेने बंद करने को कह दिया गया है।

747 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

सरकार ने सहकारी बैंक, वेयरहाउसिंग और शुगरफैड में 747 नए कर्मचारी भर्ती किए हैं। जिन्हें सहकारिता दिवस पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया। यह नियुक्ति सीनियर मैनेजर, मैनेजर, आईटीओ, क्लर्क, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर हुई है। इस दौरान कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन चेयरमैन कुलदीप वैद, पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू, मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती भी मौजूद थे।

50% LikesVS
50% Dislikes