बड़ा खुलासा….चुनाव आचार के दौरान पंजाब से 279.17 करोड़ रुपए का एनसीबी ने पकड़ा नशा…16.5 करोड़ रुपए की अवैध शराब हुई जब्त

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

अभी- अभी एसएनई न्यूज़ ने बड़ी खबर में खुलासा किया है। चुनाव-आचार-संहिता लागू होने के बाद पंजाब प्रांत में 279 करोड़ का नशा नेशनल क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) ने पकड़ा, जबकि आबकारी विभाग ने 16.5 करोड़ की अवैध शराब जब्त की। इस बात की पुष्टि पंजाब चुनाव आयोग के प्रमुख डा.करुणा राजू ने की।

पाकिस्तान सरहद के साथ लगता , पंजाब में हमेशा ही उस पार से दुश्मन देश नशा सप्लाई करने का काम करता है, जबकि सीमा सुरक्षा बल के जवान, इस नापाक हरकत को हमेशा ही नाकाम कर देते है। कोड-ऑफ-कंडक्ट  लगने के उपरांत पंजाब में प्रत्येक विभाग चुनाव को सही प्रक्रिया से कराने के लिए सक्रिय हो चुका है। पुलिस की गश्त लगातार 24 घंटे चल रही है। हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिस वजह से कामयाबी भी हासिल हो रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes