बड़ा सवाल- ठेके खुल सकते है तो स्कूल क्यों नहीं…सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में छठी क्लास की बच्ची ने उठाए सवाल..सरकार से निवेदन..कृपया…कृपया हमारे स्कूल खोल दीजिए….फाइनल पेपर सिर पर..घर बैठ पढ़ाई का हो रहा नुकसान

फोटो कैप्शन- वायरल वीडियो में छठी की छात्रा दृष्टि। (वीडियो ग्रैब)।

नितिन धवन. सोनू सिंह/चंडीगढ़।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो एक छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का है। वीडियो में साफ तौर पर कह रही है कि अगर शराब के ठेके खोल सकते है तो स्कूल क्यों नहीं खुल सकते है। सरकार से निवेदन करते मांग कर रही है कि फाइनल पेपर उनके सिर पर है। इसलिए  जल्द से जल्द स्कूल खोलने की कृपालता की जाए। दुकानें, माल, बसें सब कुछ आम दिनों के तरह चल रहा है। फिर स्कूल क्यों बंद किए गए है।

इस वायरल वीडियो में सरकार से गुहार लगाने वाली छात्रा का नाम दृष्टी है। वह जिला गुरदासपुर के तहसील बटाला शहर में एक निजी स्कूल में छठी की छात्रा है। पता चला है कि छात्रा के अभिभावक खूब शिक्षित है, साथ-साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उच्चे पद पर अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। छात्रा बार-बार सरकार से इस बात को लेकर मांग कर रही है कि स्कूल खोल देने चाहिए। उनकी पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। फाइनल पेपर काफी समीप है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार तथा चुनाव आयोग को विचार करना चाहिए। 

बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। फेसबुक तथा अन्य सोशल साइट्स पर बच्ची के साहस की काफी प्रशंसा हो रही है। कई कमेंट्स तथा लाइक भी मिल रहें हैं। अब देखना , इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर कौन सा बड़ा कदम उठाती है। 

उल्लेखनीय है कि स्कूल बंद करने को लेकर निजी स्कूल एसोसिएशन तथा अभिभावकों ने सरकार के इस कदम की निंदा की थी। चूंकि, पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू है। इसलिए , अब कोई भी कदम उठाना आयोग पर निर्भर करता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes