नितिन धवन/विकास कौड़ा/शम्मी भनोट/चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे संपन्न हो गई। अमृतसर-बटाला-बठिंडा में झगड़े की तस्वीरें सामने आई। नारुआणा में शिअद के पूर्व पार्षद की कार की तोड़फोड़ तथा गोलियां चलाने का मामला सामने आया। अमृतसर की विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी से कांग्रेस-शिअद के युवा नेताओं में झगड़ा होने की बात भी सामने आई। फिलहाल, छिटपुट घटनाओं के साथ-साथ शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुए। इस पंजाब में मतदान काफी धीरे गाति से हुआ। लगभग 65 फीसद के करीब मतदान होने की खबर सामने आई। 20 मार्च को विधानसभा चुनाव का नतीजा आएंगा। अब पंजाब में चुनावों रैली तथा प्रचार की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने की वजह से लोगों को राहत मिलेगी।
रविवार दोपहर बाद बठिंडा के नारुआणा क्षेत्र से शिअद के पूर्व पार्षद हरजिंदर टोनी वार्ड में चक्कर लगा रहे थे। तभी कांग्रेसी वर्कर लोगों पैसे बांट रहे थे। उनके मुताबिक, ऐसा करने का विरोध किया तो कांग्रेसियों ने पहले इंट पत्थर से उनकी कार तोड़ दी। बाद में उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। बड़ी मुश्किल से जान बचाई। मौके पर सीआरपीएफ पहुंच गई। मामला दर्ज कर लिया गया।
इसी प्रकार बटाला में एक आप नेता ने भाजपा के वर्करों द्वारा उन पर हमला करने का आरोप लगाया। आप नेता को अस्पताल दाखिल कराया गया। पता चला है कि आप नेता के सिर पर गंभीर चोटें पहुंची। पता चला है कि आप का एक भाई भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है। झगड़ा किस वजह से हुआ, इस बारे अभी मेन कारण सामने नहीं आया। फिलहाल पुलिस बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंच गई।
अमृतसर के विधानसभा हलका उत्तरी में कांग्रेस के मौजूदा विधायक के बेटे तथा अकालियों के बीच झगड़ा होने की खबर सामने आ रही है। पता चला है कि दोनों के बीच धक्का-मुक्का तथा बाद में विधायक के बेटे पर थप्पड़ जड़ने की बात भी सामने आई। फिलहाल, इस बात की दोनों तरफ से किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल आरंभ कर दी।
विधानसभा हलका खन्ना में एक बुजुर्ग मतदाता की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मतदाता अपने स्वजन के साथ पोलिंग बूथ पहुंचा था। मत करने के लिए आगे बढ़ा तो दिल में दर्द होने लगा। डाक्टर ने चेक किया तो तब तक मौत हो चुकी थी।
इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान काफी कम संख्या में होने की बात सामने आई। पता चला है कि कुल मतदान लगभग 65 फीसद के करीब हुआ। पंजाब के अमृतसर में 65 फीसद के लगभग मतदान की खबर सामने आई। पंजाब की सबसे हाट सीट विधानसभा हलका पूर्वी में मतदान 60 फीसद के करीब बताया जा रहा है। पता चला है कि इस बार मतदान आप की तरफ काफी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आप के पोलिंग बूथ में काफी भीड़ भी दिखाई दी गई। फिलहाल, पंजाब के मतदाता ने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लिख दिया है। नतीजा 20 मार्च को आना शेष है।